facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

स्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारी

देश से स्मार्टफोन के बढ़ते निर्यात में पीएलआई योजना की अहम भूमिका रही है। सरकार ने वर्ष 2020 में स्मार्टफोन के लिए पीएलआई योजना की घोषणा की थी

Last Updated- January 14, 2026 | 10:33 PM IST
smartphone Export

भारत ने स्मार्टफोन के निर्यात में नया मुकाम हासिल कर लिया है। एक मोटे अनुमान के अनुसार 2025 में जनवरी से दिसंबर के दौरान भारत से 30 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है। वर्ष 2021 से बीते पांच साल में देश से जितने मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है उसका यह करीब 38 फीसदी है। इस शानदार उपलब्धि में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का अहम योगदान रहा है।

वर्ष 2021 और 2025 के बीच भारत से लगभग 80 अरब डॉलर (79.03 अरब डॉलर) मूल्य से अधिक के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ। वर्ष 2025 में किसी भी साल की तुलना में सबसे अधिक मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है।

देश से स्मार्टफोन के कुल निर्यात में अमेरिकी कंपनी ऐपल के आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 75 फीसदी रही। जनवरी से दिसंबर 2025 में देश से 22 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया।

साल 2025 में कुल स्मार्टफोन निर्यात का 30 अरब डॉलर रहा जबकि 2024 में 20.45 अरब डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ था। देश से स्मार्टफोन के बढ़ते निर्यात में पीएलआई योजना की अहम भूमिका रही है। सरकार ने वर्ष 2020 में स्मार्टफोन के लिए पीएलआई योजना की घोषणा की थी।

वर्ष 2020 में शुरू हुई 14 पीएलआई योजनाओं में स्मार्टफोन पीएलआई निर्यात के लिहाज से सबसे प्रभावी मानी जा रही है। वर्ष 2015 में भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों में मोबाइल फोन 167वें स्थान पर था मगर अब यह देश से सर्वाधिक निर्यात होने वाला सामान बन गया है।

वर्ष 2021 में पीएलआई योजना का आगाज होने के बाद भारत ने 4.85 अरब डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात किया जिनमें मुख्य रूप से सैमसंग और घरेलू विनिर्माताओं के मोबाइल फोन थे। मगर वर्ष 2022 में अर्थव्यवस्था के कोविड महामारी से उबरने और ऐपल के आपूर्तिकर्ताओं के कारखानों में काम शुरू होने के बाद स्मार्टफोन का निर्यात लगभग दोगुना हो गया। यह सिलसिला 2023 में भी जारी रहा जिसमें निर्यात सालाना आधार पर 51 फीसदी से अधिक बढ़कर 14.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

वर्ष 2024 में स्मार्टफोन का निर्यात पहली बार 20 अरब डॉलर पार कर गया और 20.45 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

मार्च 2025 में देश 3.16 अरब डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन निर्यात किए गए जो मासिक आधार पर अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। यह आंकड़ा उसी वर्ष जनवरी में हासिल 2.92 अरब डॉलर से आगे निकल गया। वर्ष 2024 में मासिक निर्यात पहली बार 2 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया और 12 महीनों में से तीन बार इस स्तर से अधिक रहा। पिछले एक साल में 12 में 10 महीनों में निर्यात 2 अरब डॉलर से अधिक रहा। केवल अगस्त और सितंबर यह थोड़ा कम क्रमश: 1.52 अरब डॉलर और 1.68 अरब डॉलर रहा।

First Published - January 14, 2026 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट