चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस की कुल प्रीमियम आमदनी 13.3% बढ़ी। यह बढ़त पूरे बीमा उद्योग की 11.5% की बढ़त से ज्यादा रही। इस दौरान गाड़ियों की बिक्री करीब 19% बढ़ी, लेकिन इसका पूरा फायदा मोटर बीमा को नहीं मिला। वजह यह है कि ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां छोटी और सस्ती थीं, जिनका बीमा प्रीमियम कम होता है। इसी कारण मोटर बीमा से मिलने वाली आमदनी सिर्फ 9.3% ही बढ़ पाई।
ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी इस कमी को दूर करने के लिए अपनी सेल्स टीम और बीमा पॉलिसी बनाने वाली टीम में बदलाव कर रही है, ताकि आगे प्रीमियम की बढ़त बेहतर हो सके।
हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनी का कामकाज बहुत अच्छा रहा। तीसरी तिमाही में हेल्थ बीमा से मिलने वाला प्रीमियम 42% बढ़ गया। खासकर रिटेल हेल्थ बीमा में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इस हिस्से में प्रीमियम की कमाई 85.8% बढ़ी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि नए ग्राहक बहुत ज्यादा जुड़े, जिनकी संख्या करीब 1.7 गुना बढ़ गई। रिटेल हेल्थ बीमा की यह बढ़त पूरे बीमा उद्योग की 33.6% की ग्रोथ से कहीं ज्यादा रही। कंपनी का कहना है कि आगे भी वह उद्योग से थोड़ा ज्यादा (1–2%) की रफ्तार से बढ़ने की कोशिश करेगी।
तीसरी तिमाही में कंपनी की हालत पहले से थोड़ी बेहतर हुई है। कंपनी का कंबाइंड रेश्यो पिछली तिमाही के 105.1% से घटकर 104.5% हो गया है, यानी खर्च और नुकसान कुछ कम हुए हैं। मोटर बीमा में 9 महीनों के दौरान नुकसान का अनुपात 66.3% रहा। यह कंपनी के तय किए गए 65 से 67% के दायरे में है। कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि यह आंकड़ा ठीक और संतोषजनक है।
हेल्थ इंश्योरेंस में भी कंपनी का नुकसान पहले से कम हुआ है। 9 महीनों में ग्रुप हेल्थ बीमा में नुकसान का अनुपात पिछले साल के 97.7% से घटकर 93.2% रह गया। इसी तरह रिटेल हेल्थ बीमा में भी सुधार हुआ है। यहां नुकसान का अनुपात 69.1% से घटकर 67.3% हो गया है। लेकिन दूसरी ओर, पूरे मोटर बीमा उद्योग की हालत कमजोर रही। उद्योग का कुल कंबाइंड रेश्यो और बिगड़कर 124% से बढ़कर 128% पर पहुंच गया, यानी इस सेक्टर में कंपनियों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
Also Read | लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेज
कंपनी ने आगे चलकर अपने निवेश पर 18 से 20% तक रिटर्न पाने का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने ICICI जनरल इंश्योरेंस के शेयर पर ‘खरीदें’ की सलाह जारी रखी है। ब्रोकरेज ने शेयर का नया टारगेट प्राइस ₹2300 बताया है। यस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की कमाई में हर साल करीब 15% की बढ़ोतरी होगी।