शेयर बाजार

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेज

Stock to buy: ब्रोकरेज ने कंपनी पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज की माने तो शेयर मौजूदा लेवल से 27 प्रतिशत चढ़ सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 15, 2026 | 3:16 PM IST

Stock To Buy: मोतीलाल ने हाल में लिस्टेड कंपनी कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Canara HSBC Life Insurance Company) पर कवरेज शुरू की है। कंपनी के शेयर पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। तब से कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली और शेयर अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 30 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच, ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज की माने तो शेयर मौजूदा लेवल से 27 प्रतिशत चढ़ सकता है।

Canara HSBC Life Insurance Company पर टारगेट प्राइस: ₹180

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 180 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। यह लेवल शेयर के पिछले बंद भाव से 27 फीसदी ज्यादा है। इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बुधवार को 141 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, कैनरा एचएसबीसी लाइफ भारत की शीर्ष 10 जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है। इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बैलेंस्ड और डायवर्सिफाई है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाओं का प्रोडक्ट मिक्सचर में दबदबा रहा। इस अवधि में यूलिप, नॉन-पार, पार और सुरक्षा उत्पादों की हिस्सेदारी क्रमशः 50 प्रतिशत, 34 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 8 प्रतिशत रही।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से बैंक आश्वासन चैनल से चलता है। एच1 एफवाई26 के दौरान कुल कारोबार में कैनरा बैंक की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत और एचएसबीसी की 15 प्रतिशत रही। पिछले एक दशक में कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने पूरे उद्योग और निजी क्षेत्र—दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कुल उद्योग में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 90 आधार अंक और निजी क्षेत्र में 110 आधार अंक बढ़ी है।

उनका मानना है कि जीवन बीमा उद्योग मजबूत वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है। इसे बीमा पहुंच में बढ़ोतरी, जीएसटी टैक्स से जुड़ी राहत, देश में सुरक्षा अंतर के कम होने और जोखिम-आधारित सॉल्वेंसी, संयुक्त लाइसेंस जैसे अनुकूल नियामकीय बदलावों से समर्थन मिलने की उम्मीद है।

Also Read | Infosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़िया

₹106 पर लिस्ट हुए थे शेयर

कैनेरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर एनएसई पर 106 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सपाट लिस्ट हुए थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 106 के बराबर ही था। हालांकि, लिस्टिंग प्राइस से शेयर 34 फीसदी ऊपर चल रहा है। जबकि एक महीने में यह 17 प्रतिशत चढ़ चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 157.15 रुपये और 52 वीक्स लो 105.95 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 13,589.75 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 15, 2026 | 2:57 PM IST