facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Stock Market Update: गिरावट में खुलने के बाद हरे निशान में लौटा बाजार! Sensex 71,500 के पार, ITC का शेयर चढ़ा

तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स आज कल के बंद भाव 71,428.43 की तुलना में मामूली गिरावट लेकर 71,410.29 पर खुला।

Last Updated- February 09, 2024 | 10:31 AM IST
Stock Market

Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ खुले और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हरे निशान में लौट आये। इससे एक दिन पहले बाजार बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स आज कल के बंद भाव 71,428.43 की तुलना में मामूली गिरावट लेकर 71,410.29 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत या 150.80 अंक की बढ़त लेकर 71,579.23 पर ट्रेड कर रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी शुरूआती कारोबार में 0.1 प्रतिशत या 22.30 अंक की मामूली वृद्धि के साथ 21,740.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ITC का शेयर चढ़ा

गुरुवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के बाद आज सुबह आईटीसी का शेयर करीब 1.5 प्रतिशत चढ़कर ट्रेड कर रहा है। ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के ITC में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 प्रतिशत तक गिर गए थे।

प्राइवेट बैंकों के शेयर भी चढ़े

इसके अलावा एक्सिस, आईसीआईसीआई, कोटक और एचडीएफसी जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर भी आज हरे निशान में लौट आये। इनमें कल गिरावट दर्ज की गई थी।

ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.6 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए हाई लेवल पर पहुंच गया। एएसएक्स 200 0.18 प्रतिशत ऊपर था जबकि हैंग सेंग 1.7 प्रतिशत डूब गया। अमेरिकी शेयर बाजार का एसएंडपी 500 कल रात 0.06 प्रतिशत बढ़ गया, डॉव 0.13 प्रतिशत बढ़ गया और नैस्डैक 0.24 प्रतिशत बढ़ गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ था।

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी के शेयरों में फिसलन और आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - February 9, 2024 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट