Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी के शेयरों में फिसलन और आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार गिरकर बंद हुआ।
मजबूती में खुलने के बावजूद सेंसेक्स गिरा
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, TCS, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और NTPC के शेयर लाभ में बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के ITC में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 प्रतिशत तक गिर गए।
इसके अलावा कोटक बैंक, ICICI Bank, नेस्ले इंडिया, Axis Bank, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, HDFC Bank, मारुति, एशियन पेंट्स समेत 22 कमानियों के शेयर गिरकर बंद हुए।
बाजार के गिरने की वजह ?
बता दें कि हैवी वेटेज वाली आईटीसी के शेयर आज गिरकर बंद हुए और इसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर भी पड़ा। साथ ही आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई जिससे बाजार गिरकर बंद हुआ।