facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम् की गूंज, आकाश में फाइटर जेट्स ने बनाया ‘ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन’Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

Stock Market Today: लाल निशान में हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत, जानें ग्लोबल संकेत

Stock Market Today: सुबह 8:3a0 बजे के करीब, GIFT Nifty 21800 के नीचे फिसल कर 21,780 के लेव पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- February 09, 2024 | 8:46 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Representative Image

Stock Market Today, 9 February: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं।

सुबह 8:30 बजे के करीब, GIFT Nifty 21800 के नीचे फिसल कर 21,780 के लेव पर कारोबार करता दिखा।

स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई के बीच, RVNL, LIC, IRCON के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि निवेशक उनके Q3 परिणामों पर प्रतिक्रिया देंगे। एलआईसी का तीसरी तिमाही का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया।

टेलीकॉम शेयरों में भी कुछ कार्रवाई देखी जा सकती है क्योंकि कैबिनेट ने गुरुवार को 96,317 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ अगली स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है।

800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाहर्ट्ज (मेगाहर्ट्ज) और 26 गीगाहर्ट्ज (गीगाहर्ट्ज) बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम को नीलामी में रखा जाएगा।

यह पढ़ें: PSU शेयरों पर निवेशकों का उत्साह भारी, बढ़ा निवेश 

ग्लोबल संकेत

एशिया में, निक्केई 0.6 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एएसएक्स 200 0.18 प्रतिशत ऊपर था जबकि हैंग सेंग 1.7 प्रतिशत डूब गया।

अमेरिका में रातोंरात, एसएंडपी 500 0.06 प्रतिशत बढ़ गया, डॉव 0.13 प्रतिशत बढ़ गया और नैस्डैक 0.24 प्रतिशत बढ़ गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी के शेयरों में फिसलन और आरबीआई के रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ।

यह पढ़ें: Stock Market: दर कटौती की उम्मीद घटी, 1 फीसदी टूटे शेयर बाजार

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - February 9, 2024 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट