facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

PSU शेयरों पर निवेशकों का उत्साह भारी, बढ़ा निवेश 

PSU bank shares : BSE PSU इंडेक्स ने पिछले पांच साल के दौरान 28 प्रतिशत की सालाना दर से प्रतिफल दिया है और पिछले साल इसमें करीब 60 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

Last Updated- February 08, 2024 | 10:03 PM IST
Will Modi 3.0 spur rally in PSU stocks again? Selectively, say analysts Modi 3.0: क्या नई सरकार के बाद PSU शेयरों में फिर आएगी तेजी? एनालिस्ट ने बताई स्ट्रेटेजी

विश्लेषकों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के शेयरों ने पिछले साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। निवेशकों ने मुख्य परिचालन मानकों में सुधार की वजह से इन्हें पसंद किया। एसीई इक्विटी के आंकड़ों से पता चलता है कि एस ऐंड पी बीएसई पीएसयू इंडेक्स पिछले साल में 90 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा, जो सेंसेक्स के मुकाबले बड़ी तेजी है। इस दौरान सेंसेक्स में करीब 19 प्रतिशत की तेजी आई।  

रिपोर्टों से पता चलता है कि बीएसई पीएसयू इंडेक्स ने पिछले पांच साल के दौरान 28 प्रतिशत की सालाना दर से प्रतिफल दिया है और पिछले साल इसमें करीब 60 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान निफ्टी-50 ने क्रम से 16.7 प्रतिशत और 20.5 प्रतिशत का प्रतिफल दिया। डीएसपी म्युचुअल फंड के विश्लेषकों ने इस तेजी के लिए सरकारी प्रयासों और प्रबंधन नीतियों को जिम्मेदार बताया है।

हालांकि डेटा से पता चलता है कि सार्वजनिक उपक्रमों के परिचालन प्रदर्शन ने पहले ही बदलाव का संकेत दे दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सरकारी कंपनियां परिचालन की बेहतर रफ्तार बनाए रख पाएंगी, इस पर विशलेषकों को उम्मीद है कि व्यापार के अवसरों में वृद्धि के कारण उनके बेहतर प्रदर्शन का रुझान बरकरार रह सकता है। 

डीएसपी एमएफ के विनीत सांब्रे, रोहित सिंघानिया और सौविक साहा  ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘अक्सर बड़ी री-रेटिंग तब होती है जब पूंजी पर रिटर्न पूंजी लागत से ज्यादा हो जाता है। इसलिए इसमें ताज्जुब नहीं है कि पीएसयू के शेयरों का प्रदर्शन इन कंपनियों की मुनाफा वृद्धि से भी बेहतर हो गया। शुरू में हम पीएसयू में अपना निवेश बढ़ाने में सतर्क थे, लेकिन ताजा आंकड़ों से संकेत मिलता है कि परिचालन प्रदर्शन में सुधार आया है जिससे हमने पीएसयू कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है।’ 

First Published - February 8, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट