facebookmetapixel
आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी; Sensex 300 अंक उछला, Nifty 24,450 के ऊपर

Stock Market Today: आज सुबह एशिया में, जापान का निक्केई 0.6 प्रतिशत बढ़ा। कोस्पी और ताइवान में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.8 प्रतिशत गिर गया।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:25 AM IST
Market
Representative image

Stock Market Update: हिंडनबर्ग-सेबी विवाद के बीच भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुबह 11 बजे, BSE Sensex 168.45 अंक उछलकर 79,874.35 के स्तर पर आ गया। वहीं, NSE Nifty 0.16 फीसदी बढ़कर 24,406.90 के लेवल पर कारोबार करते दिख रहे हैं।

Opening Bell: हिंडनबर्ग-सेबी विवाद के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक — बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 — आज यानी सोमवार को गिरावट के साथ खुले। हालांकि, वैश्विक बाजारों की स्थिरता के कारण इस गिरावट को सीमित रखा गया।

बीएसई सेंसेक्स 228 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 79,477 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी50 85 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,282 पर कारोबार करता दिखा।

बाजार के अन्य हिस्सों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार करते नजर आए।

Adani-Hindenburg-Sebi case

अदाणी-हिंडनबर्ग-सेबी मामले के कारण अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 4 प्रतिशत गिर गए, जबकि अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 4 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

इसके अलावा, हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद IIFL ग्रुप की कंपनियों के शेयर भी 3.5 प्रतिशत तक गिर गए। आरोप है कि अदाणी समूह के एक निदेशक ने IIFL वेल्थ मैनेजमेंट (अब 360-One WAM) के माध्यम से IPE-Plus Fund 1 की स्थापना की और भारतीय बाजारों में निवेश कर अदाणी समूह के शेयरों की कीमतों को बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: Hindenburg-Adani Case: ब्लैकस्टोन और बुच के बीच कोई संबंध नहीं, हिंडनबर्ग के आरोप निराधार

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

अदाणी समूह के निवेशों पर Hindenburg Research के नए आरोपों और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर सीधे निशाना साधने के कारण इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सेबी और बुच दोनों ने अलग-अलग बयान जारी कर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इसे चरित्र हनन का प्रयास कहा है।

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में शामिल गुमनाम विदेशी संस्थाओं में हिस्सा था।

हिंडनबर्ग के इन आरोपों के बीच बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आज बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Hindenburg-Adani Case: बाजार नियामक और बुच ने आरोपों को नकारा; हिंडनबर्ग के सवालों को सेबी की साख पर हमला बताया

ग्लोबल संकेत

सुबह 07:00 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स लगभग 24,370 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो की गिरावट का संकेत दे रहा था।

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद IIP, मैन्युफैक्चरिंग और महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, संभावित अमेरिकी ब्याज दर कटौती की चर्चाओं के बीच वैश्विक बाजारों की स्थिति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार खत्म हुआ। डॉव जोन्स 0.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि S&P 500 और NASDAQ में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई।

अमेरिका की 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4 प्रतिशत से नीचे स्थिर रही। सोने के वायदा भाव लगभग $2,470 पर थे, और WTI कच्चे तेल के वायदा भाव $77 प्रति बैरल के करीब दिखे।
आज सुबह एशिया में, जापान का निक्केई 0.6 प्रतिशत बढ़ा। कोस्पी और ताइवान में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.8 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें: Hindenburg-Adani Case: अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज किया

9 अगस्त को कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच बीते शुक्रवार यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार फिर से बढ़त बनाकर बंद हुए।
शुक्रवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 819.69 अंक की छलांग के साथ 79,705.91 अंक पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 250.50 अंक चढ़कर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।

First Published - August 12, 2024 | 8:26 AM IST

संबंधित पोस्ट