HAL Q2FY26 results: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़कर 1,669 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (Q2FY25) में 1,510.48 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी सूचना में इस पीएसयू डिफेंस कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 6,628.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,976.29 करोड़ रुपये था।
Also Read: Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा
जुलाई-सितंबर तिमाही में इस “महारत्न” कंपनी का कुल खर्च 5,296.64 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,513.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.34 फीसदी ज्यादा हैं।