Ashok Leyland Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल निर्माता अशोक लेलैंड ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में स्टैंडअलोन आधार पर 771.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल इसी अवधि के 770.10 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 0.13% का मामूली बढ़ाव है।
कंपनी के मुनाफे पर इस साल एक वन-टाइम नुकसान 40 करोड़ रुपये का असर पड़ा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 117 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान अशोक लेलैंड की ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.3% बढ़कर 9,588.18 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल के 8,768.83 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 767 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय एकीकृत आधार पर बढ़कर 12,577 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,142 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में एमएचसीवी (मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन) और एलसीवी (हल्के वाणिज्यिक वाहन) दोनों खंड में सकारात्मक वृद्धि रही। अशोक लेलैंड ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसके मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 25,542 इकाई से बढ़कर 26,307 इकाई हो गयी। वहीं हल्के वाणिज्यिक खंड में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 16,629 इकाई से बढ़कर 17,697 इकाई हो गयी। कंपनी का निर्यात सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 4,784 इकाई रहा।
अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘बेहतर मांग के साथ हम लगातार लाभदायक वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। हमारा मजबूत और हर खंड में बेहतर प्रदर्शन हमारे उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता और ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में, हम पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) जैसे अपने प्रमुख बाजारों में विस्तार रणनीति को और तेज कर रहे हैं।’’