Top 3 Auto Stocks to Buy: जनवरी 2026 में ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर और टू व्हीलर सेगमेंट में बिक्री दो अंकों में बढ़ सकती है। वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बढ़त बनी रहने की उम्मीद है। बेहतर किफायती कीमतें, नए मॉडल, आसान फाइनेंस और डीलरों के पास पर्याप्त स्टॉक ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहा है।
फसल के खुदरा दाम गिरने से ग्रामीण इलाकों की मांग पर कुछ दबाव जरूर दिख रहा है, लेकिन इसका असर ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री पर ज्यादा नहीं पड़ रहा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों का भरोसा अब भी मजबूत है और निर्यात बाजार से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है। खासतौर पर एशिया समेत कई क्षेत्रों में मांग बनी रह सकती है।
कमर्शियल वाहनों के मोर्चे पर तस्वीर सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है। जीएसटी में कटौती, बेहतर माल ढुलाई और फाइनेंस की आसान उपलब्धता ने इस सेगमेंट को नई ताकत दी है। नुवामा के मुताबिक जनवरी में घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री करीब 19 प्रतिशत बढ़ सकती है। टाटा मोटर्स के सीवी कारोबार, आयशर वीईसीवी और अशोक लीलैंड के लिए यह महीना खासा अच्छा रहने की उम्मीद है।
ट्रैक्टर सेगमेंट में भी जनवरी में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बेहतर किफायती हालात और महाराष्ट्र सरकार की सब्सिडी योजना से किसानों को राहत मिली है। हालांकि इनपुट लागत बढ़ने और फसल के दाम घटने से कुछ चिंता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टर बिक्री में करीब 17 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान लगाया गया है। महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स इस सेगमेंट में आगे रह सकते हैं।
टू व्हीलर सेगमेंट में बिक्री की रफ्तार तेज बनी रहने की उम्मीद है। बेहतर फाइनेंस सुविधा और ग्राहकों का बढ़ता भरोसा इस सेगमेंट को मजबूती दे रहा है। ग्रामीण इलाकों से मांग पर थोड़ा दबाव जरूर है, लेकिन निर्यात बाजार इसकी भरपाई करता दिख रहा है। नुवामा के मुताबिक TVS मोटर और आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बढ़त की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन तस्वीर अब भी मजबूत बनी हुई है। नए मॉडल, बेहतर किफायती कीमतें और आसान फाइनेंस से बिक्री को सहारा मिल रहा है। नुवामा का अनुमान है कि जनवरी में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री करीब 6 प्रतिशत बढ़ सकती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा आगे रह सकती हैं, जबकि मारुति सुजुकी और हुंडई की बढ़त सीमित रह सकती है।
कुल मिलाकर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि ऑटो सेक्टर की मजबूती फिलहाल बनी रहने वाली है। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर पर अपना पॉजिटिव नजरिया बरकरार रखा है और टाटा मोटर्स सीवी, टाटा मोटर्स पीवी और TVS मोटर को अपनी टॉप पिक बताया है।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट ब्रोकरेज अनुमानों पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।