प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
एशियन पेंट्स ने मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी के लिए बीती तिमाही मिली-जुली रही। बाजार में सुस्ती और भारी कॉम्पिटिशन के बावजूद कंपनी की बिक्री में तो बढ़त देखी गई, लेकिन मुनाफे के मोर्चे पर उसे थोड़ी गिरावट झेलनी पड़ी है।
अक्टूबर-दिसंबर की इस अवधि में एशियन पेंट्स का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 4.6 प्रतिशत गिरकर 1,059.9 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में आई इस कमी की मुख्य वजह बाजार में डिमांड का कम होना माना जा रहा है। हालांकि, अगर कमाई की बात करें तो कंपनी की नेट सेल्स पिछले साल के मुकाबले 3.7 प्रतिशत बढ़कर 8,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
भले ही मुनाफे का आंकड़ा थोड़ा सुस्त रहा हो, लेकिन कंपनी ने बिक्री की मात्रा (Volume) के मामले में दम दिखाया है। भारत के डेकोरेटिव बिजनेस में कंपनी ने 7.9 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है, जिससे इसका रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, इंडस्ट्रियल कोटिंग्स सेगमेंट में तो कंपनी ने दोहरे अंकों (Double-digit) में शानदार तरक्की की है।
Also Read: Axis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी
दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो वहां से भी अच्छे संकेत मिले हैं। इंटरनेशनल सेल्स में 6.3 प्रतिशत का उछाल आया और यह 869.6 करोड़ रुपये रही। खासकर UAE, श्रीलंका और इथियोपिया जैसे देशों में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है।
कंपनी के MD और CEO अमित स्यंगले ने नतीजों पर बात करते हुए कहा कि बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा और सुस्ती के बावजूद हम अपनी ग्रोथ बनाए रखने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने ब्रांड बिल्डिंग और रिटेलिंग पर काफी निवेश किया है। खर्चों पर लगाम लगाने और अपनी कार्यक्षमता सुधारने की वजह से कंपनी अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को बेहतर कर पाई है।
कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में वे नई तकनीक और अपनी रणनीतियों के दम पर मार्केट की चुनौतियों का मुकाबला करते रहेंगे।