शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपर

Stock Market Update: भारत और यूरोप के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) की घोषणा से बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 28, 2026 | 9:26 AM IST

Stock Market Updates, Wednesday, January 28, 2026:वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (28 जनवरी) को मजबूती के साथ खुले। बैंकिंग शेयरों में लगातार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। साथ ही भारत और यूरोप के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) की घोषणा से बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) थोड़ी बढ़त लेकर 81,892 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। सुबह 9:22 बजे 595.59 अंक या 0.73 फीसदी की बढ़त लेकर 82,453.07 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,258 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:24 बजे यह 181.40 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त लेकर 25,356 . 80 पर ट्रेड कर रहा था।

Global Markets

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। आखिरी अपडेट के मुताबिक, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.43 प्रतिशत गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.48 प्रतिशत चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी एएसएक्स 200 लगभग सपाट रहा, लेकिन इसमें हल्की गिरावट का रुझान दिखा।

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंगलवार को मिला-जुला कारोबार हुआ। एस एंड पी 500 लगातार पांचवें सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बड़े शेयरों के नतीजों को लेकर उम्मीदें बनी रहीं। हालांकि अलग-अलग कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत बढ़कर 6,978.60 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.91 प्रतिशत चढ़ा, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.83 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस

Q3 Results today

लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर, लोढ़ा डेवलपर्स, एसबीआई कार्ड्स, जीई वर्नोवा टीडी इंडिया, फीनिक्स मिल्स, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, कोचीन शिपयार्ड, ग्लैंड फार्मा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, टीवीएस होल्डिंग्स, पाइन लैब्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, पिरामल फार्मा, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी और ईक्लर्क्स सर्विसेज आज तिमाही नतीजों का एलान करेंगी।

First Published : January 28, 2026 | 8:25 AM IST