आपका पैसा

EPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसान

EPFO 3.0 के तहत नया पोर्टल, कोर बैंकिंग सिस्टम और AI आधारित लैंग्वेज टूल लागू किए जाने की तैयारी है जिससे संगठित और असंगठित क्षेत्र के मेंबर्स को बड़ी सुविधा मिलेगी

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 27, 2026 | 6:08 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अब एक नई शुरुआत करने वाला है। EPFO 3.0 के नाम से आने वाला ये बदलाव सिर्फ पोर्टल या सॉफ्टवेयर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी पूरी व्यवस्था और तरीके बदलने वाला है। सोचिए, अब आप अपने PF अकाउंट की जानकारी, निकासी या शिकायत कहीं से भी आसानी से निपटा सकेंगे, और वो भी अपनी भाषा में। बैंक जैसी सेंट्रलाइज्ड सुविधा और AI-पावर्ड टूल इसे हर किसी के लिए आसान और तेज बनाएंगे। खास बात ये कि संगठित और असंगठित दोनों तरह के मजदूरों को इससे सीधे फायदा मिलेगा, और गिग वर्कर्स की समस्याएं भी संभाली जाएंगी। EPFO 3.0 सिर्फ टेक्निकल अपग्रेड नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी और सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने वाला कदम है, जो हर मेंबर के लिए PF की दुनिया को सरल और सुविधाजनक बनाएगा।

बता दें कि EPFO के पास फिलहाल करीब 8 करोड़ एक्टिव मेंबर हैं और इसका कुल फंड 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। आने वाले नए बदलावों से संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। नए लेबर कोड लागू होने के बाद EPFO की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसमें गिग वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के रिटायरमेंट फंड की देखभाल भी शामिल हो सकती है।

कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से मिलेगी बैंक जैसी सुविधा

अंग्रेजी न्यूजपेपर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO 3.0 का सबसे बड़ा फीचर कोर बैंकिंग सॉल्यूशन होगा। यह बैंक की तरह सेंट्रलाइज्ड सिस्टम होगा। यानी, मेंबर कहीं भी देश में किसी भी EPFO ऑफिस जाकर अपनी समस्या ठीक करवा सकेंगे। अभी अकाउंट जहां रजिस्टर्ड है, वहीं जाना पड़ता है, लेकिन नया सिस्टम आने के बाद ये पाबंदी खत्म हो जाएगी।

इंडियन एक्सप्रेस को एक अधिकारी ने कहा, “EPFO 3.0 में पूरी तरह नया आर्किटेक्चर आएगा। बैकएंड में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन होगा। इससे हम संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के मजदूरों की बढ़ती संख्या संभाल सकेंगे। वॉल्यूम बढ़ने को ध्यान में रखा जाएगा। पूरा सिस्टम बदल जाएगा, पोर्टल भी नया होगा। अभी छोटे-छोटे बदलाव हो रहे हैं, लेकिन अगला फेज सभी भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा।”

इससे खासकर वो लोग फायदा उठा सकेंगे जो शहर बदलकर काम करते हैं। उनका PF अकाउंट एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने या समस्या सुलझाने में आसानी होगी।

Also Read: 1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत

AI और भाषा टूल से मिलेगी अपनी भाषा में मदद

EPFO 3.0 में AI-पावर्ड भाषा टूल भी आएंगे। मेंबर अपनी मातृभाषा या लोकल भाषा में जानकारी ले सकेंगे और शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि ‘भाषिणी’ जैसे टूल का इस्तेमाल होगा। बता दें कि ‘भाषिणी’ एक AI से ट्रांसलेशन टूल है, जिसे भारत सरकार ने बनाया है।

अधिकारी ने कहा, “हम ज्यादा वर्नाक्यूलर टूल इस्तेमाल करेंगे, जैसे ‘भाषिणी’, ताकि जानकारी लोकल लैंग्वेज में लोगों को मिल सके। इससे उन लोगों को बहुत मदद मिलेगी जो अंग्रेजी या हिंदी में कमजोर हैं। सेवाएं ज्यादा पहुंच वाली और आसान बनेंगी।”

टेंडर की तैयारी अंतिम चरण में

EPFO 3.0 के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। संगठन अब एक कंपनी चुनने के लिए टेंडर तैयार कर रहा है। ये कंपनी नया IT प्लेटफॉर्म बनाएगी, चलाएगी और मेंटेन भी करेगी। अधिकारी ने बताया, “टेंडर लगभग तैयार है, फाइनेंशियल वेटिंग चल रही है। जल्द ही फ्लोट कर दिया जाएगा।”

First Published : January 27, 2026 | 6:08 PM IST