शेयर बाजार

Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस

Stocks to Watch today: वोडाफोन आइडिया, इंफोसिस, वेदांता, मैरिको, आरवीएनएल, विशाल मेगा मार्ट, ओएनजीसी, टाइटागढ़ रेल और कैपलिन प्वाइंट लैब्स आज देखने लायक शीर्ष शेयरों में से है

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 28, 2026 | 8:48 AM IST

Stocks to Watch today, Wednesday, January 28, 2026: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (28 जनवरी) को सपाट रुख के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 27 अंक चढ़कर 25,445 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के मामूली बढ़त के साथ खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Vodafone Idea: कर्ज में डूबी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा कम होकर 5,286 करोड़ रुपये रह गया। नियामक को भेजी जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 6,609 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। परिचालन से समेकित राजस्व पिछले वर्ष के 11,117 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान लगभग स्थिर 11,323 करोड़ रुपये रहा।

Q3 Results today:  लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर, लोढ़ा डेवलपर्स, एसबीआई कार्ड्स, जीई वर्नोवा टीडी इंडिया, फीनिक्स मिल्स, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, कोचीन शिपयार्ड, ग्लैंड फार्मा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, टीवीएस होल्डिंग्स, पाइन लैब्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, पिरामल फार्मा, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी और ईक्लर्क्स सर्विसेज आज तिमाही नतीजों का एलान करेंगी।

Mindspace Business Parks REIT: रियल्टी फर्म माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट ने का शुद्ध लाभ इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में मजबूत आय की मदद से 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 180.09 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 135.52 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि में 674.47 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 832.76 करोड़ रुपये हो गई।

Marico: स्वदेशी एफएमसीजी प्रमुख मैरिको का समेकित लाभ 13.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 460 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को मुख्य तौर पर भारतीय बाजार से ऊंचे एक अंक में बिक्री वृद्धि से मदद मिली। मैरिको द्वारा एक नियामक को भेजी जानकारी में कहा गया है कि कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 406 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

Tata Consumer Products: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का समेकित शुद्ध लाभ 36.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 384.52 करोड़ रुपये रहा। टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टीसीपीएल द्वारा नियामक को दी जानकारी में कहा गया है कि कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 281.92 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 15.04 प्रतिशत बढ़कर 5,112 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 4,443.56 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में टीसीपीएल का कुल व्यय 12.11 प्रतिशत बढ़कर 4,582.24 करोड़ रुपये रहा।

Asian Paints: वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का शुद्ध मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 1,059.9 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही में कमजोर मांग की वजह से कंपनी को मुनाफे पर दबाव का सामना करना पड़ा है। पेंट निर्माता कंपनी ने 8,867.0 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की।

Vishal Mega Mart: कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 19.1 प्रतिशत बढ़कर ₹312.9 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में यह ₹262.7 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, कंपनी के राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹3,670 करोड़ तक पहुंच गया।

Life Insurance Corporation of India (LIC):बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसने बजाज फाइनेंस के 100,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 512,000 डिबेंचर खरीदे हैं, जिनकी कुल राशि 5,120 करोड़ रुपये है।

Adani Power: कंपनी के बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी ने 27 जनवरी 2026 को हुई बैठक में 7,50,000 सुरक्षित, सूचीबद्ध, रेटेड, करयोग्य, नॉन-क्यूम्युलेटिव, रिडीमेबल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किए हैं। प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य ₹1,00,000 है। इस तरह कुल ₹7,500 करोड़ जुटाए गए हैं। ये डिबेंचर नकद में, डीमैट फॉर्म में, निजी प्लेसमेंट के ज़रिये चिन्हित निवेशकों को जारी किए गए हैं।

Vedanta: माइनिंग क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि उसके बोर्ड की कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स ने हिंदुस्तान जिंक (एचजेडएल) के 6,70,00,000 इक्विटी शेयर बेचने को मंज़ूरी दे दी है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के ज़रिये होगी। ये शेयर हिंदुस्तान जिंक की जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 1.59 प्रतिशत हिस्सा हैं।

First Published : January 28, 2026 | 8:35 AM IST