facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

टाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेत

टाटा ट्रस्ट की टाटा संस में बड़ी हिस्सेदारी है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नेविल के जनवरी में सर रतन टाटा ट्रस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।

Last Updated- November 13, 2025 | 8:59 AM IST
Tata Motors

नेविल टाटा को अक्सर सुबह-सुबह ट्रेंट हाइपरमार्केट के गोदामों में टाटा के स्वामित्व वाले स्टोरों की अलमारियों तक पहुंचने वाले फलों और सब्जियों की गुणवत्ता को जांचते देखा जा सकता है। नेविल टाटा दोराबजी टाटा ट्रस्ट के नए ट्रस्टी और नोएल टाटा परिवार के वंशज हैं।

टाटा ट्रस्ट में नेविल को शामिल करना परिवार की उत्तराधिकार योजना में एक स्पष्ट कदम है, लेकिन टाटा के अंदरूनी हलकों में यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने पिता नोएल टाटा की विनम्रता और साधारण स्वभाव के लिए जाना जाता है।

मंगलवार को टाटा ट्रस्ट के बोर्ड के समक्ष नेविल के नाम का प्रस्ताव रखते हुए रतन टाटा के एक अनुभवी वकील और विश्वासपात्र, डैरियस खंबाटा ने याद दिलाया कि किस तरह से टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रतन टाटा ने नेविल को भविष्य के नेता के रूप में तैयार करने का इरादा जताया था। उनकी नियुक्ति को अन्य ट्रस्टियों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। टाटा ट्रस्ट की टाटा संस में बड़ी हिस्सेदारी है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नेविल के जनवरी में सर रतन टाटा ट्रस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।

अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि ट्रेंट की हाइपरमार्केट शाखा ‘ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड’ के बिजनेस हेड के रूप में नेविल टाटा यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलें जो टाटा के मानकों का पालन करते हैं। ‘स्टार’ ब्रांड के तहत सुपरमार्केट की एक श्रृंखला संचालित करने वाली ट्रेंट ने भारत के खुदरा बाजार में एक अलग पहचान बनाई है और उसकी महत्त्वाकांक्षा एक चर्चित घरेलू नाम बनने की है।  इस भूमिका से पहले, टाटा ने भारत के सबसे तेजी से बढ़ते परिधान ब्रांडों में से एक जूडियो के संचालन प्रमुख के रूप में कार्य किया।

बेंगलूरु स्थित किर्लोस्कर परिवार की मानसी किर्लोस्कर से विवाहित टाटा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। वह जे आर डी टाटा ट्रस्ट, टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और आर डी टाटा ट्रस्ट सहित कई टाटा ट्रस्टों के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में भी कार्यरत हैं और टाटा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किलिंग और टाटा मेडिकल सेंटर के बोर्ड में निदेशक हैं। लंदन विश्वविद्यालय के कैस बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र टाटा ने सिंगापुर के इनसीड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।

First Published - November 13, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट