facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today: अशोक लेलैंड, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, स्पाइसजेट, एमएंडएम, होनासा कंज्यूमर और आईआरसीटीसी गुरुवार को नजर रखने वाले शेयरों में शामिल हैं।

Last Updated- November 13, 2025 | 8:53 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, Thursday, November 13, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (13 नवंबर) को सपाट रुख के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:20 बजे 25,955 अंक पर लगभग सपाट था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।

यह पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर (Stocks to Watch);

Tata Steel: टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 272 प्रतिशत की उछाल दर्ज की और यह बढ़कर 3,101.75 करोड़ रुपये हो गया। देश में बिक्री की मात्रा में वृद्धि और नियोजित लागत कटौती के कारण यह वृद्धि हुई। एक साल पहले इसी अवधि में इस प्रमुख इस्पात कंपनी का शुद्ध लाभ 833.45 करोड़ रुपये रहा था।

Ashok Leyland: कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये रहा। लाभ में यह वृद्धि विभिन्न खंडों में मजबूत बिक्री के कारण हुई है। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 767 करोड़ रुपये रहा था।

Asian Paints: एशियन पेंट्स के शुद्ध लाभ में सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ। देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी का लाभ बढ़कर 993.6 करोड़ रुपये हो गया और इसके सजावटी पेंट कारोबार (भारत) का वॉल्यूम 10.9 प्रतिशत बढ़ा। राजस्व में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 8,531.3 करोड़ रुपये रही और इसमें 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Shalimar Paints: शालीमार पेंट्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा घटकर 13.93 करोड़ रुपये रह गया। शालीमार पेंट्स ने एक्सचेंज को एक नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 19.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले के 144.74 करोड़ रुपये से घटकर समीक्षाधीन अवधि में 133.81 करोड़ रुपये रह गया।

Reliance Infrastructure: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटकर 1911.19 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल समान अवधि में उसका मुनाफा 4,082.53 करोड़ रुपये था। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की कुल आय जुलाई-सितंबर 2025 में सालाना आधार पर 7,345.96 करोड़ रुपये से घटकर 6,309.48 करोड़ रुपये रह गई। व्यय भी घटकर 5,991.49 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,450.38 करोड़ रुपये था।

MSTC: सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसटीसी का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 47.49 करोड़ रुपये हो गया, जो राजस्व में वृद्धि के कारण संभव हुआ। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में उसे 42.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित हुआ था।

SpiceJet: आर्थिक संकटों का सामना कर रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट का चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा एक साल पहले के मुकाबले 35.6 फीसदी बढ़कर 621.5 करोड़ रुपये हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, बड़ी संख्या में विमानों के खड़े होने तथा भारत के चारों ओर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के कारण कंपनी का घाटा बढ़ा है।

Indraprastha Gas: आईजीएल के बोर्ड ने सऊदी अरब की मासाह कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ गठबंधन को मंजूरी दे दी है। ताकि राज्य के औद्योगिक शहरों में प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क तैयार करने के लिए लाइसेंस के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई जा सके।

Grasim Industries: कंपनी ने 12 नवंबर, 2025 को अपने खड़गपुर पेंट प्लांट के रेजिन ब्लॉक में 24 एमएलपीए क्षमता के साथ वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। इससे कुल रेजिन क्षमता 92 एमएलपीए हो जाएगी।

First Published - November 13, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट