facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

बढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेश

इस साल अक्टूबर में गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक एआई डेटा हब स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।

Last Updated- November 13, 2025 | 8:48 AM IST
Google

गूगल क्लाउड में ग्लोबल रेवेन्यू के अध्यक्ष मैट रेनर का कहना है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) डेटा हब स्थापित करने में गूगल का 15 अरब डॉलर का निवेश ग्राहकों की मांग में अपेक्षित वृद्धि का परिणाम है।

बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेनर ने कहा, ‘भारत में कंपनियों, खासकर बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) और यहां तक कि बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) क्षेत्र में एआई को लेकर मांग तेजी से बढ़ी है। हम भारत में ग्राहकों से बहुत व्यापक और विविध मांग देख रहे हैं और अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ उसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।’

रेनर ने कहा कि विशाखापत्तनम में गूगल के निवेश कंपनी को अपने ग्राहकों को यह आश्वस्त करने में मदद करते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित रहेगा और उस देश की भौगोलिक सीमाओं के भीतर रहेगा जिसमें वह काम करती है।

इस साल अक्टूबर में गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक एआई डेटा हब स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। गूगल ने तब भारत में अपने अब तक के सबसे बड़े निवेश के बारे में कहा था कि यह एआई हब भारत और दुनिया भर में बढ़ती डिजिटल सेवाओं की मांग पूरी करने में मदद के लिए ‘उद्देश्य-निर्मित डेटा सेंटर परिसर’ होगा।

गूगल ने कहा था, ‘चालू होने पर नया डेटा सेंटर परिसर, गूगल के मौजूदा एआई डेटा केंद्रों के नेटवर्क में शामिल हो जाएगा, जो 12 देशों में फैला हुआ है। इसे बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे स्थित गूगल के शोध एवं विकास केंद्रों में विकसित तकनीक का लाभ मिलेगा, जिसमें महत्त्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नवाचारों की डिजाइन और निर्माण भी शामिल है।’

जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान गूगल क्लाउड ने 15.2 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया जो एक साल पहले के मुकाबले 34 फीसदी की वृद्धि है।

First Published - November 13, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट