facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’

Delhi Pollution: स्टेज-III में लोगों की सुरक्षा के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह दी जाती है और गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगती है।

Last Updated- November 12, 2025 | 12:15 PM IST
Delhi Air Pollution
दिल्ली का AQI 400 पार (फोटो- पीटीआई)

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर जाकर 425 पहुंच गया। बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-III लागू किया है। स्टेज-III में लोगों की सुरक्षा के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की सलाह दी जाती है और गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगती है।

इससे कई बड़ी कंपनी-हैडक्वार्टर वाली फर्मों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा पर जोर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक ने, नेस्ले इंडिया (गुरुग्राम मुख्यालय) ने कहा कि कर्मचारियों के लिए WFH का विकल्प हमेशा उपलब्ध है।

कई अन्य कंपनियों – जैसे Mondelez, Diageo, Deloitte, ITC, AB InBev और RPG – ने भी बताया कि उनकी हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के तहत जरूरत होने पर कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं। Mondelez इंडिया की सीनियर डायरेक्टर नगिना सिंह ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल कर्मचारियों को उनके मुताबिक निर्णय लेने की आजादी देता है और यह नीति दिल्ली-NCR की सभी लोकेशंस पर लागू है।

Diageo इंडिया की CHRO शिल्पा वैद ने भी कहा कि कंपनी का हाइब्रिड मॉडल बिजनेस प्राथमिकताओं और कर्मचारियों की सेहत दोनों का संतुलन बनाए रखता है। कई कंपनियों ने अपनी सेल्स टीमें और फील्ड स्टाफ से भी कहा है कि वे अनावश्यक मार्केट विजिट और शहर के अंदर यात्रा सीमित रखें।

नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि जहां तक संभव हो बाहर कम निकले, मास्क पहनें और विशेषकर संवेदनशील समूह – बच्चे, बुजुर्ग और सांस से जुड़ी बीमारी वाले लोग – सावधानी बरतें। सरकार और प्रशासन की ओर से प्रदूषण कम करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन फिलहाल लोगों की सेहत की रक्षा के लिए बचाव कदम जरूरी बताए जा रहे हैं।

दिल्ली में हवा और खराब -AQI इस सीजन में पहली बार 425 पर पहुंचा

दिल्ली की हवा मंगलवार को और खराब हो गई। हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस सीजन में पहली बार 425 तक पहुंच गया। हवा की हालत बिगड़ने पर Commission for Air Quality Management (CAQM) ने सख्त कदम उठाए।

  • निजी कंपनियों से कहा गया है कि वे कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम या हाइब्रिड (घर+ऑफिस) काम का पालन करें।

  • दिल्ली के Department of Education (DoE) ने भी फैसला लिया है कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड तुरंत लागू रहेगा।

Delhi Air Pollution: Stage-III (GRAP-III) के तहत रोक-थाम (क्या प्रतिबंध हैं)

GRAP-III लागू होने पर कुछ गतिविधियाँ रोक दी गईं या सीमित कर दी गई हैं:

  • गैर-जरूरी निर्माण (construction) कार्य पर प्रतिबंध।

  • सम्पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण (demolition) पर रोक।

  • पत्थर क्रशर और खनन (stone crushers / mining) काम बंद।

  • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार-पहिया वाहनों पर पाबंदी, केवल विकलांग लोगों के इस्तेमाल वाले वाहन इससे बाहर रखे गए हैं।

  • नागरिकों से अपील है कि वह निजी वाहन की बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

हवा की गुणवत्ता बिगड़ने पर ये कदम व सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और लोगों की सेहत की रक्षा हो।

First Published - November 12, 2025 | 12:15 PM IST

संबंधित पोस्ट