facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैन

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते GRAP Stage III लागू, निर्माण, वाहनों और स्कूलों पर प्रतिबंध; स्वच्छ विकल्पों को बढ़ावा।

Last Updated- November 11, 2025 | 12:48 PM IST
GRAP Stage III
Delhi pollution: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब है

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 425 तक पहुंच गया, जो कि अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से Graded Response Action Plan (GRAP Stage III) लागू कर दिया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, दिल्ली में AQI बढ़ने के पीछे स्थिर मौसम, धीमी हवाएं और पोल्यूटेंट्स का सतह के पास फंस जाना मुख्य कारण हैं। इन हालातों के कारण पोल्यूटेंट्स हवा में फैल नहीं पा रहे और वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब रहा।

  • आनंद विहार में AQI 412 दर्ज किया गया।

  • अलीपुर में 442, और बावाना में सबसे अधिक 462।

  • चांदनी चौक का AQI 416 रहा।

  • आर.के. पुरम और पाटपड़गंज में क्रमशः 446 और 438 दर्ज किया गया।

GRAP Stage III: दिल्ली-एनसीआर में अब क्या प्रतिबंधित है और क्या अनुमति है

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर होने के कारण GRAP Stage III लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि कई गतिविधियों पर रोक है, ताकि प्रदूषण कम किया जा सके।

श्रेणी क्या प्रतिबंधित है क्या अनुमति है
निर्माण और विध्वंस सभी गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस काम बंद राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य, मेट्रो, रेलवे जैसी जरूरी परियोजनाओं को छूट
खनन और क्रशिंग खनन, स्टोन क्रशर, ईंट भट्टे बंद
वाहन BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहन बंद CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI वाहन चल सकते हैं
डीजल जनरेटर गैर-जरूरी उपयोग बंद आपातकालीन सेवाओं (अस्पताल, लिफ्ट, सुरक्षा) में अनुमति
स्कूल संचालन कक्षा 5 तक और जरूरी कक्षाएँ ऑनलाइन/हाइब्रिड मोड उच्च कक्षाएं स्थानीय हालात के अनुसार चल सकती हैं
सामग्री परिवहन सीमेंट, रेत आदि का अनकवर्ड परिवहन बंद धूल रोकने वाले उपाय के साथ अनुमति
औद्योगिक गतिविधियां धूल या धुआं छोड़ने वाले उद्योग बंद साफ ईंधन (PNG, बिजली) वाले उद्योग चल सकते हैं
सार्वजनिक परिवहन निजी वाहनों का इस्तेमाल कम करने की सलाह मेट्रो, CNG/इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
धूल नियंत्रण सड़क पर खुला धूल या कचरा फेंकना बंद सड़क की सफाई और पानी छिड़काव जारी
स्कूल और ऑफिस प्रदूषण बढ़ने पर शारीरिक कक्षाएं बंद ऑनलाइन/वर्क-फ्रॉम-होम को बढ़ावा

पहले GRAP स्टेज II लागू था:

दिल्ली में 19 अक्टूबर से GRAP स्टेज II (बहुत खराब) लागू था, जब AQI स्तर 301–400 तक पहुंचा था। इस स्टेज में स्टेज I के सभी प्रतिबंध शामिल होते हैं और साथ ही कुछ क्षेत्रों में पार्किंग शुल्क बढ़ाना और अधिक प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाता है।

GRAP के स्टेज क्या हैं:

  • स्टेज I – खराब (AQI 201–300)

  • स्टेज II – बहुत खराब (AQI 301–400)

  • स्टेज III – गंभीर (AQI 401–450)

  • स्टेज IV – अत्यंत गंभीर (AQI 450 से ऊपर)

प्रत्येक स्टेज में प्रदूषण कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाते हैं।

आधिकारिक AQI पर लोगों का भरोसा कम:

हाल ही में LocalCircles के सर्वे में पता चला कि दिल्लीवासी आधिकारिक AQI डेटा पर भरोसा कम करते हैं। कई लोग कहते हैं कि सरकारी आंकड़े अक्सर निजी मॉनिटर से कम दिखाए जाते हैं, जिससे GRAP लागू करने में देरी या ढील हो जाती है। सर्वे के अनुसार, 7 में से 10 लोग मानते हैं कि सरकार गंभीर प्रदूषण के बावजूद GRAP प्रतिबंधों को लागू करने में सक्षम नहीं है।

First Published - November 11, 2025 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट