BSE 500 में शामिल Siemens Energy India Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने यह कैश डिविडेंड नवंबर में तिमाही नतीजों के साथ घोषित किया था। खास बात यह है कि यह डिविडेंड कंपनी के डिमर्जर के बाद पहली बार दिया जा रहा है।
Siemens Energy India Ltd को अप्रैल 2025 में Siemens Ltd से अलग किया गया था। Siemens Ltd, जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी Siemens AG की भारतीय ब्रांच है। डिमर्जर के तहत Siemens के एनर्जी बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाई गई, जिसे बाद में शेयर बाजार में अलग से लिस्ट किया गया। Siemens Energy India एनर्जी सेक्टर में काम करती है और 14 जनवरी 2026 को BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹84,471.78 करोड़ रहा।
कंपनी ने 24 नवंबर 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 200 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹4 का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा सुझाया गया यह डिविडेंड अगर कंपनी की दूसरी वार्षिक आम बैठक यानी AGM में मंजूर हो जाता है, तो शेयरधारकों को 18 फरवरी 2026 से भुगतान किया जाएगा।
Also Read: Tata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?
Siemens Energy India ने 9 जनवरी 2025 को जानकारी दी थी कि डिविडेंड के लिए 30 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में Siemens Energy India का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी से ज्यादा बढ़कर ₹360 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹274 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी बढ़कर ₹2,646 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹2,079 करोड़ थी। वहीं, रिपोर्टिंग तिमाही में कंपनी को ₹2,351 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो पिछले साल के ₹2,331 करोड़ से ज्यादा हैं। कंपनी का वित्त वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।