facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Demerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित

डिमर्जर के बाद पहली बार Siemens Energy India अपने शेयरधारकों को 200% कैश डिविडेंड देने जा रही है, रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी तय

Last Updated- January 14, 2026 | 3:57 PM IST
Siemens AG to buy Siemens Energy’s stake in India arm for Euro 2.1 Bn

BSE 500 में शामिल Siemens Energy India Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने यह कैश डिविडेंड नवंबर में तिमाही नतीजों के साथ घोषित किया था। खास बात यह है कि यह डिविडेंड कंपनी के डिमर्जर के बाद पहली बार दिया जा रहा है।

कंपनी का बैकग्राउंड और डिमर्जर

Siemens Energy India Ltd को अप्रैल 2025 में Siemens Ltd से अलग किया गया था। Siemens Ltd, जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी Siemens AG की भारतीय ब्रांच है। डिमर्जर के तहत Siemens के एनर्जी बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाई गई, जिसे बाद में शेयर बाजार में अलग से लिस्ट किया गया। Siemens Energy India एनर्जी सेक्टर में काम करती है और 14 जनवरी 2026 को BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹84,471.78 करोड़ रहा।

Siemens Energy डिविडेंड 2025

कंपनी ने 24 नवंबर 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 200 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹4 का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा सुझाया गया यह डिविडेंड अगर कंपनी की दूसरी वार्षिक आम बैठक यानी AGM में मंजूर हो जाता है, तो शेयरधारकों को 18 फरवरी 2026 से भुगतान किया जाएगा।

Also Read: Tata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

Siemens Energy India ने 9 जनवरी 2025 को जानकारी दी थी कि डिविडेंड के लिए 30 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी के तिमाही नतीजे

जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में Siemens Energy India का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी से ज्यादा बढ़कर ₹360 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹274 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी बढ़कर ₹2,646 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹2,079 करोड़ थी। वहीं, रिपोर्टिंग तिमाही में कंपनी को ₹2,351 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो पिछले साल के ₹2,331 करोड़ से ज्यादा हैं। कंपनी का वित्त वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

First Published - January 14, 2026 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट