Smallcap Stock: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (12 नवंबर) को बढ़त के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। साथ ही भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील होने की खबरों से घरेलू बाजार में सकारात्मक भावना देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस स्मॉलकैप मेटल स्टॉक जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही कंपनी की वॉल्यूम में कमी आई हो लेकिन प्रति टन एबिटा बढ़ा है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTLIND) पर ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, स्टॉक पर टारगेट प्राइस 110 रुपये से घटाकर 106 रुपये कर दिया है। इस तरह, निवेशकों को 80 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Also Read: Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट
ब्रोकरेज के अनुसार, जेटीएल इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मिला-जुला रहा। कंपनी की सेल्स वॉल्यूम पिछले साल की तुलना में 21% और पिछली तिमाही की तुलना में 25% घट गई। भारी बारिश की वजह से माल की डिलीवरी में रुकावट के चलते इसमें कमी आई। हालांकि, कंपनी का एबिटा प्रति टन 4,247 रुपये रहा। यह पिछली तिमाही से 47% और पिछले साल से 97% ज्यादा है। यह बढ़त इन्वेंट्री से हुए लाभ, डीएफटो प्रोडक्ट्स के बेहतर मार्जिन और निर्यात से बेहतर कमाई की वजह से हुई।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी जेटीएल इंडस्ट्रीज पर भी अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 86 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 45% का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक क्षमता को 22.5 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी आएगी। साथ ही, हाई वैल्यू वाले प्रोडक्ट्स के साथ उत्पाद पोर्टफोलियो में सुधार से मार्जिन में वृद्धि होगी और कंपनी का लेवरेज लेवल भी सहज और नियंत्रण में बना रहेगा।
जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर फिलहाल अपने हाई से 47% नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 112 रुपये और 52 वीक्स लो 57.27 रुपये है। एक महीने में शेयर 13%, छह तीन महीने में 12% और छह महीने में 6% गिरा है। एक साल में स्टॉक में 37.83 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि 5 साल में 926 फीसदी और दस साल में 2154% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,283.84 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)