अर्थव्यवस्था

IIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के संदर्भ में मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2024 में 3.7 फीसदी बढ़ा था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 28, 2026 | 5:19 PM IST

IIP Data: माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली सेक्टर्स में मजबूत प्रदर्शन के दम पर भारत के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर 2025 में दो साल से अधिक के उच्च स्तर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के संदर्भ में मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन दिसंबर 2024 में 3.7 फीसदी बढ़ा था। 

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई पर

आधिकारिक बयान में कहा गया, ”दिसंबर 2025 में औद्योगिक गति और मजबूत हुई क्योंकि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 7.8 फीसदी बढ़कर दो वर्ष से अधिक के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया। नवंबर 2025 में इसमें 7.2 फीसदी (संशोधित) की वृद्धि दर्ज की गई थी।। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने नवंबर 2025 के लिए औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के अनुमान को पिछले महीने जारी किए गए 6.7 फीसदी के अस्थायी अनुमान से संशोधित करके 7.2 फीसदी कर दिया है। 

Also Read: Maruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा

माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स का प्रदर्शन मजबूत

NSO के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 8.1 फीसदी की वृद्धि हुई जो दिसंबर 2024 में 3.7 फीसदी रही थी। माइनिंग उत्पादन में 6.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो दिसंबर 2024 में 2.7 फीसदी थी। बिजली उत्पादन में दिसंबर 2025 में 6.3 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि 2024 की इसी महीने में यह 6.2 फीसदी थी। 

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सालाना आधार पर 4.1 फीसदी से घटकर 3.9 फीसदी रह गई। 

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : January 28, 2026 | 5:17 PM IST