शेयर बाजार

50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनी

Stock To Buy: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्रोथ और मुनाफे के मामले में बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 28, 2026 | 2:13 PM IST

Raymond Lifestyle Stock: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (28 जनवरी) को मजबूती के साथ खुले। बैंकिंग शेयरों में लगातार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। साथ ही भारत और यूरोप के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) की घोषणा से बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा इक्विटी ने टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (Raymond Lifestyle) पर तगड़ा आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्रोथ और मुनाफे के मामले में बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।

Raymond Lifestyle Stock पर टारगेट प्राइस: ₹1,425

नुवामा इक्विटीज ने रेमंड लाइफस्टाइल पर ‘BUY‘ रेटिंग को मैंटेन रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1,400 रुपये से बढ़ाकर 1,425 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर मंगलवार को 939.85 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू मांग की रफ्तार बनी हुई है। कंपनी का विस्तार चरणबद्ध तरीके से हो रहा है। वर्किंग कैपिटल के भी सामान्य होने की उम्मीद है। इन स्थितियों में रेमंड लाइफस्टाइल ग्रोथ और मुनाफे के मामले में बेहतर स्थिति में नजर आता है। हालांकि, निर्यात में सुधार की रफ्तार धीमी रह सकती है। यह पूरी तरह कंपनी के नियंत्रण में नहीं है।

ब्रोकरेज के अनुसार, रेमंड लाइफस्टाइल के वित्त वर्ष 2025-26 तक वित्त वर्ष 2023-24 के राजस्व स्तर को पार करने की उम्मीद है। लेकिन EBITDA का सामान्य स्तर पर लौटना देर से होगा। इसके FY28E तक सामान्य होने की संभावना है। इसकी वजह घरेलू अपैरल ब्रांड को मजबूत करने में जारी निवेश है।

यह भी पढ़ें: Asian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?

Q3 में कितना रहा Raymond Lifestyle का मुनाफा ?

तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 प्रतिशत घटकर 43 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 64 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। मुनाफे में यह गिरावट नए लेबर कोड के चलते कंपनी द्वारा 42.68 करोड़ रुपये के समायोजन की वजह से हुई।

वहीं रेवेन्यू की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बढ़कर 1,849 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को घरेलू बाजार से मजबूत मांग का समर्थन मिला।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 28, 2026 | 1:54 PM IST