कंपनियां

खपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिको

बजट में कर राहत और इसके बाद जीएसटी तर्कसंगत होने से सभी श्रेणियों में एफएमसीजी उत्पाद काफी किफायती हो गए हैं, जिससे खपत को मजबूत बढ़ावा मिला है

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- January 28, 2026 | 10:24 PM IST

मैरिको को उम्मीद है कि खपत के रुझान स्थिर रहेंगे। एक विशेष साक्षात्कार में, मैरिको के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी सौगत गुप्ता ने शार्लीन डिसूजा से कंपनी के हालिया अधिग्रहण, मार्जिन में सुधार से लेकर कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बात की। संपादित अंश:

क्या आपको उम्मीद है कि शहरी और ग्रामीण मांग की रफ्तार बनी रहेगी और ऐसा कब तक होगा?

बजट में कर राहत और इसके बाद जीएसटी तर्कसंगत होने से सभी श्रेणियों में एफएमसीजी उत्पाद काफी किफायती हो गए हैं, जिससे खपत को मजबूत बढ़ावा मिला है। अधिकांश कंपनियां कारोबारी वृद्धि में सुधार के साथ क्रमिक सुधार दर्ज कर रही हैं। यह एक ऐसी रफ्तार है जो आने वाले वर्ष में भी जारी रहने के आसार हैं। खपत के रुझान स्थिर बने हुए हैं। कुल मिलाकर, एफएमसीजी खपत को लेकर संभावनाएं ठोस दिखती हैं और यह भारत की व्यापक आर्थिक गति के साथ तालमेल बनाता हुआ दिखता है।

आपके हिसाब से मैरिको के लिए मार्जिन रिकवरी कैसी रहेगी?

किसी अप्रत्याशित इनपुट लागत के दबाव को छोड़कर, इस क्षेत्र के मार्जिन में अच्छी रिकवरी की संभावना है। लंबे समय तक उच्च मुद्रास्फीति का दबाव बने रहने के बाद, मैरिको में हम 150-200 आधार अंक के विस्तार की गुंजाइश देखते हैं जिससे अगले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ में अच्छी वृद्धि की संभावना है। अगले साल मार्जिन में वृद्धि तीन मुख्य कारकों से प्रेरित होगी जिनमें कच्चे माल की लागत में कमी भी शामिल है जो स्वाभाविक रूप से मुख्य परिचालन में मुनाफे को बढ़ावा देगी।

क्या आने वाली तिमाहियों में कीमतों में कोई बदलाव होगा?

हम मुख्य सीजन के दौरान जिंसों पर बारीकी से नजर रखते हैं और जहां जरूरी होगा उसके हिसाब से कीमतों में बदलाव करेंगे। इस पर विचार करते हुए भी अहम मार्जिन विस्तार सही रास्ते पर होगा।

फूड पोर्टफोलियो में वृद्धि के स्तर को कैसे देखते हैं?

हम अपने फूड पोर्टफोलियो में,अगले कुछ वर्षों में 20-25 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हासिल करना चाहते हैं।

कंपनी 4700 बीसी का अधिग्रहण कैसे पूरा करेगी?

हम केवल उन चीजों को हासिल करने की कोशिश करते हैं जहां हमारे जीतने की स्पष्ट संभावना होती है। हमारा फूड पोर्टफोलियो स्वास्थ्य और वेलनेस पर आधारित है। 4700 बीसी का अधिग्रहण हमारे पोर्टफोलियो में एक प्रीमियम, गुर्मे स्नैकिंग ब्रांड के रूप में पूरी तरह से फिट बैठता है।

दरअसल ओटीटी के पर कार्यक्रमों को देखते हुए स्नैक्स लेते रहने की आदतों के कारण घरों में इसकी खपत की संभावना अधिक है। 4700 बीसी मजबूत ब्रांड इक्विटी और प्रीमियम मार्जिन का स्रोत होगा। इनका लाभ उठाते हुए, हमें भरोसा है कि हम अगले तीन वर्षों में ब्रांड को 500 करोड़ रुपये के राजस्व तक बढ़ाएंगे और प्रीमियम फूड में अपनी उपस्थिति को मजबूत करेंगे।

First Published : January 28, 2026 | 10:22 PM IST