Tata Power Stock: एशिआई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (12 नवंबर) को मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। पीएसयू बैंकों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर खींचा। बाजार में इस माहौल के बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा ग्रुप के पावर स्टॉक टाटा पावर कंपनी पर सकारात्मक आउटलुक दिया है और शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का वैल्यूएशन कंपनी की अलग-अलग बिजनेस यूनिट के आधार पर डिवाइड किया गया है। इसके चलते 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाटा पावर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर 467 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी निजी एकीकृत यूटिलिटी कंपनी है। इसकी मौजूदगी पूरे वैल्यू चेन में है। बिजली उत्पादन से लेकर कोयला खनन, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और पावर उपकरण निर्माण तक। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 से 2030 के बीच 15% ईबीआईटीडीए (EBITDA) की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वह वित्त वर्ष 2026 से 2030 के दौरान हर साल लगभग ₹2,40,000 से ₹2,50,000 करोड़ का पूंजीगत व्यय (Capex) करने की योजना बना रही है। इसमें 60% निवेश नवीकरणीय ऊर्जा, लगभग 20% ट्रांसमिशन, 7% बिजली वितरण और 10% पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज पर केंद्रित रहेगा।
कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह हर साल करीब ₹1,50,000 करोड़ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) उत्पन्न करेगी। वहीं, इसका नेट डेट-टू-इक्विटी रेश्यो (NDER) 1.1 गुना है। यह दिखता है कि कंपनी की बैलेंस शीट इतनी मजबूत है कि वह प्रस्तावित सापेक्ष को आसानी से उठा सकती है।
निजी क्षेत्र की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत नेट लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,245 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में उसे 1,093 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
टाटा पावर की आय सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 15,769 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,2474 करोड़ रुपये थी। टाटा पावर ने कहा कि वह एक विशेष उद्देश्यीय इकाई में 40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,572 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)