facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

Power Stock: ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा ग्रुप के पावर स्टॉक टाटा पावर कंपनी पर सकारात्मक आउटलुक दिया है और शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- November 12, 2025 | 12:02 PM IST
Tata power stock to Buy

Tata Power Stock: एशिआई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (12 नवंबर) को मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। पीएसयू बैंकों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर खींचा। बाजार में इस माहौल के बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा ग्रुप के पावर स्टॉक टाटा पावर कंपनी पर सकारात्मक आउटलुक दिया है और शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

Tata Power Share पर मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस: ₹500

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का वैल्यूएशन कंपनी की अलग-अलग बिजनेस यूनिट के आधार पर डिवाइड किया गया है। इसके चलते 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है।

Tata Power Stock पर एंटिक स्टॉक का टारगेट प्राइस: ₹467

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाटा पावर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर 467 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी निजी एकीकृत यूटिलिटी कंपनी है। इसकी मौजूदगी पूरे वैल्यू चेन में है। बिजली उत्पादन से लेकर कोयला खनन, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और पावर उपकरण निर्माण तक। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 से 2030 के बीच 15% ईबीआईटीडीए (EBITDA) की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वह वित्त वर्ष 2026 से 2030 के दौरान हर साल लगभग ₹2,40,000 से ₹2,50,000 करोड़ का पूंजीगत व्यय (Capex) करने की योजना बना रही है। इसमें 60% निवेश नवीकरणीय ऊर्जा, लगभग 20% ट्रांसमिशन, 7% बिजली वितरण और 10% पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज पर केंद्रित रहेगा।

कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह हर साल करीब ₹1,50,000 करोड़ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) उत्पन्न करेगी। वहीं, इसका नेट डेट-टू-इक्विटी रेश्यो (NDER) 1.1 गुना है। यह दिखता है कि कंपनी की बैलेंस शीट इतनी मजबूत है कि वह प्रस्तावित सापेक्ष को आसानी से उठा सकती है।

कैसे रहे Tata Power Q2 नतीजे?

निजी क्षेत्र की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत नेट लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,245 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में उसे 1,093 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

टाटा पावर की आय सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 15,769 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,2474 करोड़ रुपये थी। टाटा पावर ने कहा कि वह एक विशेष उद्देश्यीय इकाई में 40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,572 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 12, 2025 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट