अर्थव्यवस्था

Retail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदा

Retail Inflation: माल एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती और सब्जियों एवं फलों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई में यह गिरावट आई है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 12, 2025 | 5:01 PM IST

Retail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25 फीसदी पर आ गई है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। माल एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती और सब्जियों एवं फलों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई में यह गिरावट आई है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 1.44 फीसदी और अक्टूबर, 2024 में 6.21 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में फूड इंफ्लेशन घटकर शून्य से नीचे 5.02 फीसदी पर आ गई।

Also Read: FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदा

NSO ने कहा कि अक्टूबर, 2025 के दौरान कुल महंंगाई और फूड इंफ्लेशन में गिरावट मुख्य रूप से जीएसटी दर में कटौती, अनुकूल आधार प्रभाव एवं तेल व वसा, सब्जियों, फलों, अंडे, जूते, अनाज, परिवहन व संचार की महंगाई दर में नरमी के कारण हुई।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : November 12, 2025 | 4:46 PM IST