शेयर बाजार

Stocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to watch today: आज जिन अन्य प्रमुख शेयरों पर नजर रखनी चाहिए उनमें साइएंट डीएलएम, शॉपर्स स्टॉप, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और विक्रम सोलर शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 21, 2026 | 8:58 AM IST

Stocks to watch today, January 21, 2026: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (21 जनवरी) को सपाट स्तर पर खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:10 बजे 32 अंक चढ़कर 25,287 पर कारोबार कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Q3 Results Today: डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, बजाज कंज्यूमर केयर, इटरनल, डालमिया भारत, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, केईआई इंडस्ट्रीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा कम्युनिकेशंस और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज अपने नतीजे जारी करेंगी।

HDFC Bank: भारतीय रिज़र्व बैंक ने काइज़ाद भरूचा को पूरे समय के निदेशक (उप प्रबंध निदेशक) के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंज़ूरी दी है। यह नियुक्ति 19 अप्रैल 2026 से अगले तीन साल के लिए होगी।

Supreme Petrochem: तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 57.7 प्रतिशत घटकर 30.1 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आमदनी 10 प्रतिशत गिरकर 1,264.7 करोड़ रुपये रही।

Embassy Developments: कंपनी ने मुंबई महानगर क्षेत्र में विस्तार का ऐलान किया है। वर्ली, जुहू और अलीबाग में आवासीय परियोजनाओं पर करीब 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन परियोजनाओं का कुल सकल विकास मूल्य 12,000 करोड़ रुपये से अधिक है। लॉन्च वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही से होने की उम्मीद है।

AU Small Finance Bank: तीसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26.3 प्रतिशत बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय 15.7 प्रतिशत बढ़कर 2,341.3 करोड़ रुपये रही। सकल एनपीए तिमाही आधार पर सुधरकर 2.30 प्रतिशत रहा, जबकि शुद्ध एनपीए 0.88 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

Indiamart Intermesh: तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 55.6 प्रतिशत बढ़कर 188.3 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी 13.4 प्रतिशत बढ़कर 401.6 करोड़ रुपये रही। अन्य आय तेज़ी से बढ़कर 135.4 करोड़ रुपये पहुंच गई।

JSW Energy: कंपनी की सहायक इकाई जेएसडब्ल्यू थर्मल एनर्जी टू ने पश्चिम बंगाल के सालबोनी में 1,600 मेगावाट की नई ताप बिजली परियोजना के लिए पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौता किया है। यह परियोजना छह साल में पूरी की जाएगी।

Rallis India: तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 81.8 प्रतिशत घटकर सिर्फ 2 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि आमदनी 19.3 प्रतिशत बढ़कर 623 करोड़ रुपये रही। इस तिमाही में 35 करोड़ रुपये का असाधारण नुकसान भी शामिल है।

Persistent Systems: तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत बढ़कर 439.4 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी 23.4 प्रतिशत बढ़कर 3,778.2 करोड़ रुपये रही। ईबिट 19.1 प्रतिशत बढ़कर 542.7 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन घटकर 14.4 प्रतिशत रह गया। डॉलर में आमदनी 17.3 प्रतिशत बढ़कर 422.5 मिलियन डॉलर रही।

Highway Infrastructure: कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मुंडका शुल्क प्लाज़ा पर संचालन और उपयोगकर्ता शुल्क वसूली के लिए आशय पत्र मिला है। यह परियोजना शहरी विस्तार मार्ग–ग्यारह पर स्थित है। इस कार्य का कुल मूल्य 64.68 करोड़ रुपये है।

United Spirits: तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 24.8 प्रतिशत बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कुल आय 7.6 प्रतिशत बढ़कर 3,694 करोड़ रुपये रही। निदेशक मंडल ने सोबर में 3.2 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, जिससे कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है।

Cyient DLM: तीसरी तिमाही में समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कुल आय में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 31.7 प्रतिशत घटकर 303.3 करोड़ रुपये रह गई।

Power Grid Corporation of India: निदेशक मंडल ने कोल्ड स्पेयर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की खरीद के लिए 914 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजनाओं को मंजूरी दी है।

First Published : January 21, 2026 | 8:36 AM IST