Representative Image
Stocks to Watch Today, November 12: भारतीय बाजार आज (बुधवार) कुछ खास कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट, कॉरपोरेट घोषणाओं और IPO अपडेट से प्रभावित दिख सकते हैं। आइए, जानते हैं आज किस वजह से कौन-सी कंपनी चर्चा में रह सकती है।
चेक करें लिस्ट-
टाटा पावर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हल्का सा घटकर ₹919.4 करोड़ रहा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹926.5 करोड़ था। यानी कंपनी का मुनाफा करीब 0.8% कम हुआ है। रेवेन्यू में भी मामूली गिरावट रही, जो 1% घटकर ₹15,544.9 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने एक खास घोषणा भी की है — वह एक स्पेशल पर्पज़ व्हीकल (SPV) में 40% हिस्सेदारी ₹1,572 करोड़ में खरीदेगी।
रेल विकास निगम के नतीजे थोड़े कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 19.7% घटकर ₹230.3 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹286.9 करोड़ था। हालांकि कंपनी की आय (Revenue) 5.5% बढ़कर ₹5,123 करोड़ पहुंच गई। यानी बिक्री बढ़ी लेकिन मुनाफा घटा, जिससे संकेत मिलता है कि मार्जिन पर दबाव रहा।
टोरेंट पावर ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़कर ₹179 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹121 करोड़ था। रेवेन्यू भी मामूली रूप से 1.9% बढ़कर ₹1,210 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की वजह स्थिर मांग और बेहतर लागत प्रबंधन मानी जा रही है।
पीसी ज्वेलर के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का प्रॉफिट 17.1% बढ़कर ₹209.5 करोड़ पहुंच गया है, जबकि रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिला — 63.4% की बढ़त के साथ ₹825.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि यह उछाल त्योहारी सीज़न में ज्वेलरी की मजबूत मांग के कारण आया है।
फाइबर ऑप्टिक केबल बनाने वाली कंपनी HFCL में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने बड़ा निवेश किया है। फंड ने 74.9 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 0.5% हिस्सा है। यह खरीद ₹78.45 प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिससे कुल निवेश करीब ₹58.8 करोड़ का रहा। इस डील के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल देखी जा रही है।
विल्मर इंटरनेशनल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है कि वह Adani Group की AWL Agri Business Ltd में 20% तक की हिस्सेदारी खरीद सकती है। यह डील विल्मर की भारत में एग्री-प्रोसेसिंग बिजनेस में उपस्थिति को और मजबूत करेगी और कंपनी के लिए नए अवसर खोलेगी।
टाटा मोटर्स (पहले TML Commercial Vehicles के नाम से जानी जाती थी) आज BSE और NSE पर लिस्ट हो रही है। कंपनी की “Scheme of Arrangement” प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब इसका अलग से लिस्टिंग हो रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।
JSW एनर्जी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कर्नाटक में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कमिशन किया है। यह प्लांट JSW Steel को क्लीन हाइड्रोजन सप्लाई करेगा ताकि कंपनी के “Green Steel Manufacturing” मिशन को सपोर्ट मिल सके। यह कदम JSW Group की स्थायी ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
आज कई बड़ी कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी — जिनमें Tata Steel, Asian Paints, Ashok Leyland, Honasa Consumer (Mamaearth), Afcons Infrastructure, Bajaj Hindusthan Sugar, CARE Ratings, Aditya Infotech, Endurance Technologies, Gandhar Oil Refinery, Hindustan Aeronautics, Indraprastha Gas, IRCTC, Info Edge (India), P N Gadgil Jewellers, Prestige Estates, SpiceJet, Swan Defence & Heavy Industries, Travel Food Services और West Coast Paper Mills शामिल हैं। इन नतीजों से बाजार में आज कुछ स्टॉक-विशेष हरकत देखने को मिल सकती है।