बाजार में लगातार 7वें कारोबारी सेशन में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार 22 फरवरी को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन बैंक निफ्टी करीब 100 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी में मजबूत कारोबार होता हुआ नजर आया।
सेंसेक्स 45 अंक नीचे 72,578 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 22,052 के स्तर पर है।
बैंक निफ्टी भी 65 अंक गिरकर 46,953 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।
प्री ओपनिंग में निफ्टी 100 अंक नीचे खुला
आज 22 फरवरी को प्री ओपनिंग ट्रेड में निफ्टी लाल निशान में खुला। प्री ओपनिंग में बिलकुल शुरुआत में निफ्टी 100 अंक नीचे नजर आया। लेकिन उसके बाद इसमें स्मार्ट रिकवरी दिखी और इसम समय ये मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 22 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं। जापान के बाजार की बात करें तो NIKKEI रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। दूसरे गिफ्ट निफ्टी भी करीब 70 प्वाइंट ऊपर नजर आया। इधर Nvidia के नतीजों ने अमेरिकी बाजारों में जोश भर दिया है।
निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी EUREKA FORBES में आज ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर 12 परसेंट तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 3 परसेंट डिस्काउंट पर करीब 495 रुपए फ्लोर प्राइस संभव है। ये सौदा 1150 करोड़ रुपए के होने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने कहा कि दरों को जल्दी काटने पर सावधानी करनी चाहिए। अधिकारी नीति में ढील शुरू करने से पहले और अधिक अनुकूल डेटा देखना चाहते थे। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर कायम है। ज्यादातार एनलिस्ट्स का मानना है कि अब जून से पहले रेट कट की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गई जिससे स्टॉक मार्केट गिरकर बंद हुई। अमेरिकी की ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती की उम्मीद कम होने के कारण IT शेयरों और एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पिछले बंद भाव 73,057.40 के मुकाबले उछलकर 73,267.48 पर खुला और कारोबार के दौरान एक इससे ऊपर नहीं गया। अंत में सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत या 434.31 अंक की गिरावट लेकर 72,623.09 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.64 प्रतिशत या 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के लेवल पर बंद हुआ।