facebookmetapixel
Stock Market Today: शेयर बाजार की हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत, RBI की आज से MPC बैठकStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायक

इस सरकारी बैंक का शेयर 7 फीसदी चढ़ा, 3,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया

UBI Share Price: इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 142.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह शेयर के मंगलवार के बंद भाव 141.1 रुपये प्रति शेयर से बमुश्किल 1.1 फीसदी ज्यादा है

Last Updated- February 21, 2024 | 7:36 PM IST
Union Bank Q4 Result

UBI Share Price: देश के सरकारी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फंड जुटाने के लिए 20 फरवरी, 2024 को 3,000 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया। इसके बाद, BSE पर बुधवार (21 फरवरी) के इंट्राडे ट्रेड में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के शेयर 6.8 प्रतिशत उछलकर 150.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि शेयर बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे और कारोबार के अंत में यह 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 145.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

QIP के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगा UBI

कैपिटल फंड जुटाने के लिए निदेशकों की समिति ने मंगलवार, 20 फरवरी को हुई अपनी बैठक में अपेक्षित नियामक/वैधानिक अनुमोदन के अधीन योग्य संस्थान प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी।

UBI ने 142.78 रुपये तय किया फ्लोर प्राइस

UBI ने कहा, इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 142.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह शेयर के मंगलवार के बंद भाव 141.1 रुपये प्रति शेयर से बमुश्किल 1.1 फीसदी ज्यादा है।

बैंक ने एक अन्य एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित किए जाने वाले इक्विटी शेयरों के लिए कोई छूट या इश्यू प्राइस पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए निदेशकों की समिति की एक बैठक 23 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी।

Also read: NTPC, पावर ग्रिड 3 फीसदी गिरे, 1 महीने में इन एनर्जी शेयरों ने दिया था 21 फीसदी का रिटर्न

UBI की फाइनैंशियल हेल्थ

अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कम प्रावधान और बेहतर ब्याज आय के कारण शुद्ध लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,590 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक ने एक साल पहले की अवधि (Q3FY23) में 2,249 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 के अंत में 14.45 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 15.03 प्रतिशत हो गया। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को बढ़कर 4.83 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 7.93 प्रतिशत था।

इसी तरह, नेट NPA दिसंबर 2022 के अंत में 2.14 प्रतिशत की तुलना में घटकर 1.08 प्रतिशत हो गया। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान खराब ऋण के लिए प्रावधान घटकर 1,226 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 2,443 करोड़ रुपये था।

First Published - February 21, 2024 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट