facebookmetapixel
Shadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांग

इस सरकारी बैंक का शेयर 7 फीसदी चढ़ा, 3,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया

UBI Share Price: इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 142.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह शेयर के मंगलवार के बंद भाव 141.1 रुपये प्रति शेयर से बमुश्किल 1.1 फीसदी ज्यादा है

Last Updated- February 21, 2024 | 7:36 PM IST
Union Bank Q3 Result

UBI Share Price: देश के सरकारी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फंड जुटाने के लिए 20 फरवरी, 2024 को 3,000 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया। इसके बाद, BSE पर बुधवार (21 फरवरी) के इंट्राडे ट्रेड में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के शेयर 6.8 प्रतिशत उछलकर 150.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि शेयर बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे और कारोबार के अंत में यह 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 145.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

QIP के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगा UBI

कैपिटल फंड जुटाने के लिए निदेशकों की समिति ने मंगलवार, 20 फरवरी को हुई अपनी बैठक में अपेक्षित नियामक/वैधानिक अनुमोदन के अधीन योग्य संस्थान प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी।

UBI ने 142.78 रुपये तय किया फ्लोर प्राइस

UBI ने कहा, इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 142.78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह शेयर के मंगलवार के बंद भाव 141.1 रुपये प्रति शेयर से बमुश्किल 1.1 फीसदी ज्यादा है।

बैंक ने एक अन्य एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित किए जाने वाले इक्विटी शेयरों के लिए कोई छूट या इश्यू प्राइस पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए निदेशकों की समिति की एक बैठक 23 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी।

Also read: NTPC, पावर ग्रिड 3 फीसदी गिरे, 1 महीने में इन एनर्जी शेयरों ने दिया था 21 फीसदी का रिटर्न

UBI की फाइनैंशियल हेल्थ

अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कम प्रावधान और बेहतर ब्याज आय के कारण शुद्ध लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,590 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक ने एक साल पहले की अवधि (Q3FY23) में 2,249 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 के अंत में 14.45 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 15.03 प्रतिशत हो गया। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को बढ़कर 4.83 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 7.93 प्रतिशत था।

इसी तरह, नेट NPA दिसंबर 2022 के अंत में 2.14 प्रतिशत की तुलना में घटकर 1.08 प्रतिशत हो गया। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान खराब ऋण के लिए प्रावधान घटकर 1,226 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 2,443 करोड़ रुपये था।

First Published - February 21, 2024 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट