facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

NTPC, पावर ग्रिड 3 फीसदी गिरे, 1 महीने में इन एनर्जी शेयरों ने दिया था 21 फीसदी का रिटर्न

Energy Stocks: BSE पावर इंडेक्स, कैलेंडर वर्ष 2023 में 34 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान NTPC में 87 प्रतिशत और पावर ग्रिड के शेयरों में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- February 21, 2024 | 5:22 PM IST
Stocks to buy

Energy Stocks: देसी शेयर बाजार में छह दिन से जारी तेजी पर बुधवार यानी 21 फरवरी ब्रेक लग गया। अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती की उम्मीद कम होने के कारण IT और एनर्जी शेयरों में गिरावट के चलते बाजार लाल निशान पर बंद हुए। इसी कड़ी में लार्जकैप पावर यूटिलिटीज NTPC और पावर ग्रिड के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। इन दोनों शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया था। BSE सेंसेक्स 434 अंक गिरकर बंद हुआ और NSE निफ्टी 168 अंक टूटकर 22,029 अंक पर बंद हुआ।

मुनाफावसूली से NTPC और पावर ग्रिड में आई गिरावट

दोनों प्रमुख बिजली कंपनियों में कमजोरी हाल ही में देखी गई तेज रैली के बाद मुनाफावसूली के कारण आई है। पिछले एक महीने में NTPC ने 14 फीसदी और पावर ग्रिड ने 21 फीसदी (आज की गिरावट को छोड़कर) की छलांग लगाई है। इस अवधि में बीएसई पावर इंडेक्स 12 फीसदी चढ़ा है।

बीएसई पावर इंडेक्स 34 प्रतिशत बढ़ा

इस बीच, बीएसई पावर इंडेक्स, कैलेंडर वर्ष 2023 में 34 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान NTPC में 87 प्रतिशत और पावर ग्रिड के शेयरों में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश की उच्च ऊर्जा जरूरतों के बीच उद्योग के नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) की ओर बढ़ते रुझान के कारण यह तेज तेजी आई।

Also read: Zee ने हिसाब-किताब में 2,000 करोड़ रुपये के ‘हेर-फेर’ की रिपोर्ट का किया खंडन, SEBI के आरोपों को बताया झूठा

बर्नस्टीन ने पावर ग्रिड को दी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग

पावर ग्रिड ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने देश में दो बिजली ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए लगभग 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इस बीच, कथित तौर पर बर्नस्टीन ने मंगलवार को 315 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी।

पावर ग्रिड को अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन (interstate transmissions), बैटरी और स्मार्ट मीटर में नए विकास क्षेत्रों के साथ अगले दो वर्षों में पूंजीगत व्यय में वृद्धि देखने की उम्मीद है।

बीओबी कैपिटल ने NTPC पर अपनी खरीद रेटिंग दोहराई

बीओबी कैपिटल के विश्लेषक NTPC के शेयरों पर पॉजिटिव हैं क्योंकि वे इसके मजबूत थर्मल पोर्टफोलियो को देखते हुए इसे भारत की अर्थव्यवस्था को शक्ति देने वाले प्रमुख कंपनियों में से एक मानते हैं।

बीओबी कैपिटल ने अपनी तीसरी तिमाही के परिणाम समीक्षा में कहा, “नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर देने और साथ ही थर्मल क्षमता में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारा मानना ​​है कि कंपनी बिजली उत्पादन क्षेत्र में अच्छी स्थिति में है और इसलिए हम अपनी खरीद रेटिंग दोहराते हैं।”

NTPC ने पिछले 12 महीनों में 210 मेगावाट की नवीकरणीय क्षमता जोड़ी है और इसकी स्थापित उत्पादन क्षमता अब 73.9GW है, जिसमें नवीकरणीय और पानी से बनने वाली बिजली की हिस्सेदारी क्रमशः 3.4GW और 3.7GW है।

First Published - February 21, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट