facebookmetapixel
दिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तार

Zee ने हिसाब-किताब में 2,000 करोड़ रुपये के ‘हेर-फेर’ की रिपोर्ट का किया खंडन, SEBI के आरोपों को बताया झूठा

रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने Zee फाउंडर्स की जांच के दौरान ये पाया कि करीब 200 करोड़ रुपये के फंड को इस कंपनी से डायवर्ट किया गया है।

Last Updated- February 21, 2024 | 1:29 PM IST
Chandra, family to recover ₹1,300 cr in one year to fund investment in ZEEL

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने बुधवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पाया है कि कंपनी ने अपने अकाउंट्स से लगभग 2,000 करोड़ रुपये के फंड का ‘डाइवर्जन’ किया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा, “Zee में अकॉउंटिंग मुद्दों से संबंधित रिपोर्ट और अफवाहें ‘गलत और झूठी’ हैं। हम सेबी द्वारा अनुरोधित सभी टिप्पणियाँ प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं और हमने सभी पहलुओं पर पूरा सहयोग दिया है।”

रिपोर्ट में 2000 करोड़ रुपये के डायवर्जन की बात

रेगुलेटर सेबी ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि कंपनी में करीब 240 मिलियन डॉलर ( करीब ₹2000 करोड़) के फंड डायवर्जन हुआ है। बता दें, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने Zee फाउंडर्स की जांच के दौरान ये पाया कि करीब 200 करोड़ रुपये के फंड को इस कंपनी से डायवर्ट किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि जब सेबी ने जांच शुरु की थी तो इसे इतनी बढ़ी रकम का अनुमान नहीं था, सेबी के अंदाजे के मुकाबले यह रकम करीब 10 गुना है।

हालांकि, ये जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से सामने आई है। इस बारे में सेबी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Zee के शेयर लुढ़के

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises) के खातों में 2,000 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी पाए जाने की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 10 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए।

पिछले 1 साल में 30% से ज्यादा गिरा ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर

सोनी ग्रुप कॉर्प की भारत इकाई के साथ मर्जर डील के पतन के बाद हाल ही में ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में सालाना आधार 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

वहीं, पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 36.11 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। ज़ी एंटरटेमेंट का शेयर (Zee Entertainment Enterprises Share) सुबह 10:34 बजे 10.52 प्रतिशत या 20.30 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 172.70 रुपये पर था।

First Published - February 21, 2024 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट