facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Zee ने हिसाब-किताब में 2,000 करोड़ रुपये के ‘हेर-फेर’ की रिपोर्ट का किया खंडन, SEBI के आरोपों को बताया झूठा

रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने Zee फाउंडर्स की जांच के दौरान ये पाया कि करीब 200 करोड़ रुपये के फंड को इस कंपनी से डायवर्ट किया गया है।

Last Updated- February 21, 2024 | 1:29 PM IST
Zee Q2 Results

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने बुधवार को उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पाया है कि कंपनी ने अपने अकाउंट्स से लगभग 2,000 करोड़ रुपये के फंड का ‘डाइवर्जन’ किया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा, “Zee में अकॉउंटिंग मुद्दों से संबंधित रिपोर्ट और अफवाहें ‘गलत और झूठी’ हैं। हम सेबी द्वारा अनुरोधित सभी टिप्पणियाँ प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं और हमने सभी पहलुओं पर पूरा सहयोग दिया है।”

रिपोर्ट में 2000 करोड़ रुपये के डायवर्जन की बात

रेगुलेटर सेबी ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि कंपनी में करीब 240 मिलियन डॉलर ( करीब ₹2000 करोड़) के फंड डायवर्जन हुआ है। बता दें, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने Zee फाउंडर्स की जांच के दौरान ये पाया कि करीब 200 करोड़ रुपये के फंड को इस कंपनी से डायवर्ट किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि जब सेबी ने जांच शुरु की थी तो इसे इतनी बढ़ी रकम का अनुमान नहीं था, सेबी के अंदाजे के मुकाबले यह रकम करीब 10 गुना है।

हालांकि, ये जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से सामने आई है। इस बारे में सेबी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Zee के शेयर लुढ़के

Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises) के खातों में 2,000 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी पाए जाने की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 10 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए।

पिछले 1 साल में 30% से ज्यादा गिरा ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर

सोनी ग्रुप कॉर्प की भारत इकाई के साथ मर्जर डील के पतन के बाद हाल ही में ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में सालाना आधार 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

वहीं, पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 36.11 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। ज़ी एंटरटेमेंट का शेयर (Zee Entertainment Enterprises Share) सुबह 10:34 बजे 10.52 प्रतिशत या 20.30 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 172.70 रुपये पर था।

First Published - February 21, 2024 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट