facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्ट

बड़े निवेशक निकल रहे हैं बाहर? Kalyan Jewellers में रिकॉर्ड वॉल्यूम के साथ गिरावट

Last Updated- January 21, 2026 | 3:21 PM IST
kalyan jewellers- कल्याण ज्वैलर्स

बुधवार को शेयर बाजार में Kalyan Jewellers के निवेशकों के लिए दिन बेहद भारी रहा। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर लगभग 14 फीसदी लुढ़क गया और NSE पर सीधे ₹389.10 तक फिसल गया। शेयर में तेज़ बिकवाली देखी गई और बाजार में घबराहट का माहौल बन गया।

बीते 9 कारोबारी दिनों से शेयर लगातार दबाव में है। 7 जनवरी 2025 को जहां यह शेयर ₹535 के शिखर पर था, वहीं अब तक इसमें 27 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट आ चुकी है।

दोपहर 1 बजे के करीब शेयर थोड़ा संभलता जरूर दिखा, लेकिन फिर यह 10 फीसदी टूटकर ₹405 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान NSE पर करीब 2.75 करोड़ शेयरों की भारी खरीद-फरोख्त हुई, जो साफ दिखाता है कि निवेशक तेजी से बाहर निकल रहे हैं।

हालांकि, पूरे बाजार में ऐसी तबाही नहीं दिखी। Nifty 50 दिन के निचले स्तर से उबरते हुए 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,275 के आसपास कारोबार करता नजर आया।

कंपनी अपने Q3 नतीजे 6 फरवरी 2026 को पेश करने वाली है, लेकिन उससे पहले शेयर की हालत चिंता बढ़ा रही है।

चार्ट पर दिखा खतरे का बड़ा संकेत

chart

Choice Equity Broking के टेक्निकल एक्सपर्ट आकाश शाह के मुताबिक, शेयर के चार्ट पर आज एक बड़ी लाल कैंडल बनी है, जो तेज गिरावट और घबराहट में हुई बिकवाली की तरफ इशारा करती है। उनका कहना है कि शेयर अब अपने सभी अहम सपोर्ट से नीचे टूट चुका है। 20, 50, 100 और 200 EMA सब पीछे छूट चुके हैं। इसका मतलब साफ है कि शेयर पूरी तरह डाउनट्रेंड की गिरफ्त में है।

Also Read | Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

अभी राहत के कोई साफ संकेत नहीं

आकाश शाह बताते हैं कि गिरावट के पीछे फिलहाल कोई खराब खबर नहीं है। इससे यह अंदेशा और मजबूत होता है कि बड़े निवेशक चुपचाप शेयर बेच रहे हैं। उनके मुताबिक, ₹390–₹380 का स्तर कुछ देर के लिए सहारा दे सकता है, लेकिन अभी तक तेजी लौटने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। अगर यह स्तर भी टूटता है, तो शेयर और नीचे जा सकता है। पहले जो ₹440–₹450 का स्तर मजबूत सपोर्ट था, अब वही शेयर के लिए भारी दीवार बन चुका है। जब तक शेयर इसके नीचे है, तब तक आने वाली कोई भी तेजी सिर्फ थोड़ी राहत मानी जाएगी, न कि हालात बदलने का संकेत।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - January 21, 2026 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट