facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

Stocks to buy: हालिया गिरावट के बावजूद निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स अब भी बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स बना हुआ है। इस महीने अब तक इसमें करीब 2.5% की बढ़त दर्ज की गई है।

Last Updated- January 21, 2026 | 2:11 PM IST
Stocks to buy

Stocks To Buy: निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स कल के कारोबार में 9,093.65 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार (21 जनवरी) को तेज यू-टर्न लेते हुए शिखर से 4 प्रतिशत से अधिक टूट गया। कारोबार के दौरान यह 8,705.45 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया। दोपहर 12:15 बजे तक एनएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,788 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बेंचमार्क निफ्टी पचास भी 0.4 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,040 के स्तर पर था।

हालिया गिरावट के बावजूद निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स अब भी बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स बना हुआ है। इस महीने अब तक इसमें करीब 2.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले पांच महीनों में यह सूचकांक करीब 30 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। इसके मुकाबले, निफ्टी जनवरी 2026 में अब तक 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है, जबकि पिछले पांच महीनों में इसमें कुल मिलाकर 2.5 प्रतिशत की बढ़त रही है।

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सबसे तेज तेजी देखी गई है। इन तीनों शेयरों ने पिछले पांच महीनों में 41 से 48 प्रतिशत तक का उछाल दिखाया है। बोनांजा के टेक्नीकल एनालिस्ट द्रुमिल विठलानी सेक्टर को लेकर अब भी सकारात्मक हैं। उनका मानना है कि इन तीन सरकारी बैंक शेयरों में आगे चलकर 27 प्रतिशत तक की और तेजी की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

Stocks to Buy: केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर टेक्नीक आउटलुक

Union Bank of India

करेंट प्राइस: ₹172

द्रुमिल विठलानी का कहना है कि यूनियन बैंक के शेयर ने मजबूत वॉल्यूम के साथ सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इससे शेयर में 200 रुपये से ऊपर तक जाने की संभावना बनती है। मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 16.3 प्रतिशत की तेजी की गुंजाइश है।

 

chart

विठलानी के मुताबिक, शेयर 160 रुपये के सपोर्ट ज़ोन के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है, जिससे तेजी का स्ट्रक्चर और मजबूत होता है। वीकली समय अवधि पर कीमत सभी प्रमुख ईएमए के ऊपर कारोबार कर रही है, जो छोटी और लंबी अवधि दोनों में मजबूती की पुष्टि करता है।

Bank of India

करेंट मार्केट प्राइस: ₹158

बोनांजा के एनालिस्ट के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने मजबूत वॉल्यूम के साथ राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो नई खरीदारी की साफ संकेत देता है। वीकली समय अवधि पर शेयर सभी प्रमुख ईएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है, जिससे छोटी और लंबी अवधि दोनों में तेजी की पुष्टि होती है।

chart

विठलानी का कहना है कि शेयर के लिए 130 से 135 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट ज़ोन है। आगे चलकर इसमें 200 रुपये या उससे ऊपर का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 26.6 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना बनती है।

Canara Bank

करेंट मार्केट प्राइस: ₹151

विठलानी के मुताबिक, केनरा बैंक मजबूत तेजी के रुझान में है और राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद शेयर में तेज उछाल देखा गया है। अब थोड़ी अवधि के लिए कंसोलिडेशन संभव है, ऐसे में 140 रुपये के आसपास गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद रह सकती है।

chart

एनालिस्ट का कहना है कि 130 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि 165 रुपये के आसपास रुकावट है। यदि इस स्तर के ऊपर ब्रेकआउट होता है, तो शेयर 175 से 180 रुपये या उससे ऊपर तक जा सकता है। इससे मौजूदा स्तरों से 19 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी की संभावना बनती है।

First Published - January 21, 2026 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट