facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

IT Stock: बाजार के जानकारों का कहना है कि शेयर में आई यह गिरावट किसी बुनियादी कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि पिछले कुछ महीनों में आई तेज बढ़त के बाद मुनाफावसूली की वजह से है।

Last Updated- January 21, 2026 | 12:53 PM IST
Persistent Systems Stock

Persistent Systems Stock: पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में दबाव में नजर आए। दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही) के मजबूत प्रदर्शन के बाद भी एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज ने कंपनी के मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिये को लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि शेयर में आई यह गिरावट किसी बुनियादी कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि पिछले कुछ महीनों में आई तेज बढ़त के बाद मुनाफावसूली की वजह से है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर कारोबार के दौरान 4.62 प्रतिशत तक टूटकर 6,050 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 12:07 बजे आईटी सेवा कंपनी के शेयर 4.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6085 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके मुकाबले, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,869.11 के स्तर पर था।

Persistent Systems Stock पर मोतीलाल ओसवाल: टारगेट प्राइस ₹8,500

मोतीलाल ओसवाल ने पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर अपनी ‘BUY‘ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 8,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 34 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को 6343 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि यह तिमाही कंपनी के लिए सामान्य कारोबार जैसी रही। मुनाफे के मार्जिन में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन एक चौंकाने वाला पहलू रहा। लेकिन इन स्तरों के लंबे समय तक बने रहने को लेकर अभी स्पष्टता का इंतजार है।

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2028 की कमाई के 45 गुना के आधार पर शेयर का वैल्यूएशन किया है और 8,500 रुपये का टारगेट तय किया है। इसके पीछे कंपनी का लगातार अच्छा कामकाज और मजबूत वृद्धि की स्पष्टता को वजह बताया गया है।

यह भी पढ़ें: Amagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर

Persistent Systems Share पर नोमुरा: टारगेट प्राइस ₹6,100

नोमुरा ने शेयर पर ‘Neutral‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने हाई वैल्यूएशन का हवाला दिया है। हालांकि उसने वित्त वर्ष 2027 और 2028 की कमाई के अनुमान करीब 2 प्रतिशत बढ़ाए हैं और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,100 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर वित्त वर्ष 2027 की कमाई के लगभग 41.5 गुना पर कारोबार कर रहा है।

पीएल कैपिटल और एमके ग्लोबल ने भी इसी तरह का सकारात्मक नजरिया जताया है। दोनों ने कंपनी में मजबूत वृद्धि की संभावनाओं, मुनाफे के मार्जिन में सुधार और सौदों की अच्छी रफ्तार की ओर इशारा किया है।

पीएल कैपिटल ने शेयर के लिए 7,360 रुपये का टारगेट तय किया है। वहीं एमके ग्लोबल ने ‘ADD’ की रेटिंग बनाए रखते हुए 6,700 रुपये का टारगेट रखा है। दोनों के टारगेट अलग-अलग होने की वजह शेयर के वैल्यूएशन को लेकर अलग राय है।

यह भी पढ़ें: Reliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

कैसे रहे Persistent Systems Q3 नतीजे ?

आईटी सर्विस कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 439.4 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है। यह मुनाफा सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 6.8 प्रतिशत घटा है, जिसका कारण नए श्रम कानूनों का असर बताया गया है।

इस तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 3,778.2 करोड़ रुपये रही, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 5.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अनिश्चित वैश्विक आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी ने अपनी स्थिर वृद्धि बनाए रखी है।

तिमाही के दौरान नए कॉन्ट्रैक्ट्स का कुल वैल्यू 36.9 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है। नवीनीकरण और नए अनुबंधों को मिलाकर कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 67.45 करोड़ डॉलर रहा, जिसमें 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 21, 2026 | 12:37 PM IST

संबंधित पोस्ट