facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

विदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसा

यह बिकवाली तब भी जारी रही जब दक्षिण कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया और थाईलैंड समेत कई अन्य उभरते बाजारों में एफपीआई शुद्ध खरीदार बने रहे

Last Updated- January 21, 2026 | 9:51 PM IST
FPI

जनवरी में सूचीबद्ध शेयरों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली 3 अरब डॉलर के पार निकल गई। यह अगस्त 2025 के बाद का निकासी का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह बिकवाली तब भी जारी रही जब दक्षिण कोरिया, ताइवान, इंडोनेशिया और थाईलैंड समेत कई अन्य उभरते बाजारों में एफपीआई शुद्ध खरीदार बने रहे।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में कोई प्रगति नहीं होने, कंपनियों की आय वृद्धि में सुस्ती और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) शेयरों में वैश्विक तेजी में भारत की सीमित भागीदारी को उनकी निरंतर निकासी के प्रमुख कारणों के रूप में बताया जा रहा है।

आम बजट से पहले विदेशी निवेशक भी सतर्क बने हुए हैं क्योंकि उन्हें नीतिगत बदलावों में सीमित संभावना दिख रही है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के शुरुआती नतीजों ने लाभप्रदता को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। शुरुआती नतीजे जारी करने वाली 143 कंपनियों का संयुक्त शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में सिर्फ 3.5 फीसदी बढ़ा है, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में दर्ज 11.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में दर्ज 10.1 फीसदी की वृद्धि से काफी कम है।

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, पिछले दो वर्षों से आय वृद्धि मामूली रहने के कारण एफपीआई चिंतित हैं। लंबी अवधि के लिहाज से डॉलर में भारत की आय वृद्धि सीमित रही है जबकि बाजार एक साल के अग्रिम लाभ के करीब 20 गुना पर कारोबार कर रहा है। इस तिमाही में भी आय में तेजी के संकेत नहीं हैं। इसके अलावा, मुद्रा अवमूल्यन ने भी उनकी चिंताओं को बढ़ा दिया है। साल 2025 में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 5 फीसदी फिसला है।

साथ ही, घरेलू इक्विटी निवेश में मजबूती के कारण विदेशी निवेशकों को बाहर निकलने के पर्याप्त अवसर मिले हैं, जिससे कीमतों में ज्यादा व्यवधान डाले बिना उनको बाजार में बिकवाली का मौका मिला हुआ है।

अप्रैल में डॉनल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ पर 90 दिनों के विराम से बाजार का माहौल कुछ समय के लिए सुधरा और विदेशी निवेशकों ने मार्च से जून 2025 के बीच शुद्ध खरीदारी की। लेकिन व्यापार टकराव फिर बढ़ने और भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से विदेशी निवेशक एक बार फिर उखड़ गए। अगस्त 2025 के बाद के छह महीनों में से चार महीनों में एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे हैं।

First Published - January 21, 2026 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट