AU SFB share: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार (21 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में चढ़ने के बाद इंट्रा-डे में 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। बैंक के शेयरों में यह उतार-चढ़ाव तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिला है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का दिसंबर तिमाही में नेट मुनाफा 26.3 प्रतिशत बढ़कर 667.65 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के मुनाफे में यह इजाफा नेट इंटरेस्ट इनकम में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के चलते हुआ। शेयर में मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी राय जारी कर दी है। एनालिस्ट के मुताबिक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं। मुनाफे के मार्जिन में बढ़ोतरी और क्रेडिट लागत में कमी देखने को मिली है। हालांकि, वैल्यूएशन, खर्चों पर नियंत्रण और प्रोविजनल तथा अपेक्षित लोन घाटे के असर को लेकर विश्लेषक अभी भी सतर्क बने हुए हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 25 प्रतिशत का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। बैंक के शेयर मंगलवार को 1,000 रुपये पर बंद हुए।
Also Read: Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड
ब्रोकरेज ने कहा कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। सेक्टर में कंपनी की वृद्धि सबसे बेहतर स्तरों में बनी हुई है। अधिक रिटर्न देने वाले कारोबार खंडों में आगे और विस्तार की उम्मीद है। इससे मुनाफे की बुनियाद मजबूत होगी।
ब्रोकरेज के अनुसार, एसेट क्वालिटी के रुझान अनुकूल बने हुए हैं। दबाव कम हो रहा है और बिना गारंटी वाले कर्ज पोर्टफोलियो में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार, क्रेडिट लागत के सामान्य होने और कारोबार की रफ्तार तेज होने को देखते हुए ब्रोकरेज ने आने वाले कुछ वर्षों में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से बेहतरीन कमाई बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।
नुवामा इक्विटीज ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर अपनी ‘Hold’ की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 975 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह स्टॉक के मौजूदा भाव से लगभग बराबर है।
ब्रोकरेज ने कहा कि एयू के नेट ब्याज मार्जिन और क्रेडिट लागत में अच्छी खासी सुधार हुआ है। लेकिन रिटर्न ऑन एसेट के मुकाबले शेयर अब भी महंगा है। लगातार बेहतर प्रदर्शन से आगे चलकर इसके वैल्यूएशन में और सुधार देखने को मिल सकता है।
बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025–26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें मुनाफे में मजबूत बढ़त देखने को मिली। बैंक का नेट लाभ सालाना आधार पर 26.3 प्रतिशत बढ़कर 667.65 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 528.44 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह तेजी मुख्य रूप से ब्याज से होने वाली आय में मजबूत बढ़ोतरी के चलते आई है। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय 15.7 प्रतिशत बढ़कर 2,341.26 करोड़ रुपये पहुंच गई।
तीसरी तिमाही में बैंक का नेट ब्याज मार्जिन 5.7 प्रतिशत रहा। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में 5.9 प्रतिशत और पिछली तिमाही में 5.5 प्रतिशत था। प्रोविजन से पहले परिचालन लाभ में भी सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,235 करोड़ रुपये रहा।
इसके साथ ही बैंक की ऋण लागत में बड़ी राहत देखने को मिली। क्रेडिट लागत 34 प्रतिशत घटकर 331 करोड़ रुपये रह गई। यह सुधार मुख्य रूप से सूक्ष्म वित्त और क्रेडिट कार्ड खंड में स्थिति सामान्य होने के कारण हुआ है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)