facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

FinTech कंपनी Razorpay का HQ आया भारत, IPO की है तैयारी

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी इस साल की शुरुआत में अपना मुख्यालय सिंगापुर से स्थानांतरित कर भारत कर लिया था।

Last Updated- May 29, 2025 | 10:41 PM IST
Razorpay
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

फिनटेक क्षेत्र की कंपनी रेजरपे ने अपना रिवर्स फ्लिप पूरा कर लिया है और अपनी मूल कंपनी का मुख्यालय अमेरिका से भारत स्थानांतरित कर दिया है। कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील होने के कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी ने अपने मुख्यालय में बदलाव किया है।

रेजरपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक शशांक कुमार ने कहा, ‘हां, हमने आधिकारिक तौर पर अपना रिवर्स फ्लिप पूरा कर लिया है और हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह एक संरचनात्मक कदम से कहीं अधिक भरोसे का दमदार संकेत है। हमने भारत के निर्माण के सपने के साथ रेजरपे की शुरुआत की थी और आज हम भारत को न केवल अपना सबसे बड़ा बाजार बल्कि अपना वैश्विक मुख्यालय बनाकर उस सपने को दोहरा कर रहे हैं।’

रेजरपे उन स्टार्टअप की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है, जो भारत में अपना मुख्यालय वापस ले आई हैं। इनमें फिनटेक, ई-कॉमर्स, शेयर ब्रोकिंग, स्वास्थ्य देखभाल और एडटेक क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। फिलहाल, भारत की कई स्टार्टअप का मुख्यालय सिंगापुर, मॉरीशस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में है।

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी इस साल की शुरुआत में अपना मुख्यालय सिंगापुर से स्थानांतरित कर भारत कर लिया था।

 

First Published - May 29, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट