facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचार

कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज के आईपीओ पर बातचीत के लिए बैंकरों से मुलाकात की है और यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर होगा

Last Updated- October 17, 2025 | 11:33 PM IST
Jubilant Bhartia will buy 40 percent stake in Coca-Cola's bottling unit जुबिलैंट भरतिया खरीदेगा Coca-Cola की बॉटलिंग इकाई में 40 फीसदी हिस्सा

कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने पर विचार कर रही है। इससे 1 अरब डॉलर की कमाई हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने शुक्रवार को जानकार लोगों के हवाले से यह खबर दी। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज के आईपीओ पर बातचीत के लिए बैंकरों से मुलाकात की है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर होगा।

कोका-कोला ने टिप्पणी के रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। शीतल पेय बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी को रिलायंस के उपभोक्ता उत्पाद ब्रांड कैम्पा कोला से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

भारत में ऐसी वै​​श्विक कंपनियों की बड़ी संख्या दिख रही हैं, जो अपनी सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की इच्छुक हैं। उपभोक्ता उपकरण विनिर्माता एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने इस सप्ताह शेयर बाजार में 13 अरब डॉलर की धमाकेदार शुरुआत के साथ के साथ दक्षिण कोरिया की अपनी मूल कंपनी को पीछे छोड़ दिया।

ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संभावित लिस्टिंग की बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने अभी तक बैंकरों की नियुक्ति नहीं की है। यह भी कहा गया है कि अगर यह मामला आगे बढ़ता है तो सूचीबद्धता संभवतः अगले साल होगी।

First Published - October 17, 2025 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट