facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

शेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता वाली शेयरचैट ने कहा कि वह अपने मुख्य व्यवसाय खंडों में लाभप्रदता बनाए रखते हुए राजस्व की मौजूदा रफ्तार को मजबूत करने की कोशिश कर रही है

Last Updated- October 17, 2025 | 11:23 PM IST

भारत की सबसे बड़ी घरेलू सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट ने लागत दक्षता और प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ाने पर ध्यान देते हुए वित्त वर्ष 2025 में अपने समायोजित एबिटा घाटे को 72 प्रतिशत घटाकर 219 करोड़ रुपये कर लिया। एक साल पहले यह घाटा 793 करोड़ रुपये था।

राजस्व पिछले साल की इसी अवधि के 718 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गया, जिसका कारण कंपनी का लागत प्रभावी कंटेंट पर जोर दिया जाना रहा।

शेयरचैट और वीडियो प्लेटफॉर्म मौज के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘लागत अनुकूलन और रणनीतिक विविधीकरण के प्रति हमारा अनुशासित दृष्टिकोण अब सकारात्मक परिणाम दे रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने एक बड़े और स्थायी उपयोगकर्ता आधार के साथ मजबूत मुख्य व्यवसाय बनाया है जो हमें विकास के अगले चरण में आत्मविश्वास के साथ से निवेश करने में सक्षम बनाता है।’

20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता आधार वाली शेयरचैट ने कहा कि वह अपने मुख्य व्यवसाय खंडों में लाभप्रदता बनाए रखते हुए राजस्व की मौजूदा रफ्तार को मजबूत करने की को​शिश कर रही है।

सचदेवा ने कहा, ‘स्थायी मुख्य व्यवसाय का लक्ष्य अच्छी तरह से हासिल हो गया है। अब हम वृद्धि को गति देने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। माइक्रो ड्रामा फॉर्मेट में अपार अवसर हैं और हम इस कंटेंट के सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन-आधारित मॉनेटाइजेशन दोनों में आक्रामक रूप से निवेश कर रहे हैं। 1,000 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व बड़ी उपलब्धि है और इससे हमें आगे बढ़ने का भरोसा मिलता है।’

अब मुख्य व्यवसाय के नकदी प्रवाह में सकारात्मक वृद्धि के साथ कंपनी विकास के नए रास्ते खोलने पर अपनी नजरें लगा रही है। कंपनी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सख्त वित्तीय अनुशासन के बल पर वह दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी और सबसे कम एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) वाले बाजारों में से एक में लाभदायक सोशल मीडिया व्यवसाय बनने में सक्षम हुई है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में 30 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष की पहली छमाही के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये के एआरआर (एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू) को पार कर चुकी है।

First Published - October 17, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट