Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के शेयर शुक्रवार (17 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में गिरावट एक दिन पहले जारी सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 13.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बावजूद शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शेयर में जारी गिरावट के बीच ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपना नजरिया जारी कर दिया है। उनका कहना है कि ईटी दिग्गज कंपनी अभी भी पूरी तरह मुश्किलों से बाहर नहीं आई है।
मोतीलाल ओसवाल ने इन्फोसिस पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। इन्फोसिस के शेयर गुरुवार को 1472 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, आईटी दिग्गज कंपनी अभी भी पूरी तरह मुश्किलों से बाहर नहीं आई है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंफोसिस की तरफ से दिया गया संशोधित रेवेन्यू मार्गदर्शन (Revenue Guidance) अब भी वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में धीमी वृद्धि की ओर इशारा करता है। कंपनी का राजस्व और मार्जिन दोनों ही बाजार अनुमानों से कम रहे, जबकि दूसरी तिमाही में मौसमी रूप से मजबूत अवधि के बावजूद वृद्धि केवल संतोषजनक रही।
हालांकि, इंफोसिस ने अपने रेवेन्यू गाइडेंस के निचले स्तर को बढ़ाया है। लेकिन ऊपरी दायरा यथावत रखा है। यह वर्तमान मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितताओं और विवेकाधीन खर्च (Discretionary Spending) में उम्मीद से धीमी रिकवरी को दर्शाता है।
मोतीलाल ओसवाल ने इन्फोसिस पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 1,720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पहले यह 1,730 रुपये था। इस तरह, शेयर 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने लार्ज कैप भारतीय आईटी सेक्टर में इंफोसिस को अपनी टॉप पिक के रूप में दोहराया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में डॉलर के आधार पर 4.1 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करेगी। इसमें लगभग 40 बेसिस पॉइंट की वृद्धि अधिग्रहणों से होगी।
इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी इंफोसिस पर खरीदने की सलाह दी है और 1620 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक पर ‘Hold’ रेटिंग दी है और 1,675 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद इन्फोसिस ने सभी बाजारों और व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 13.2 फीसदी बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये रहा। बड़े सौदे और आगे के ऑर्डर को देखते हुए कंपनी ने आय अनुमान को बढ़ा दिया है। इन्फोसिस की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये रही जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र का योगदान रहा। कंपनी की आय और मुनाफा दोनों ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर रहा।
स्थिर मुद्रा के आधार पर इन्फोसिस की वृद्धि दर 3.7 फीसदी रही। कंपनी का प्रदर्शन प्रतिस्पर्धी कंपनी टीसीएस से बेहतर है मगर एचसीएल टेक से अभी भी पीछे है। दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक 5.8 फीसदी वृद्धि के साथ शीर्ष पांच कंपनियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आईटी कंपनी बनकर उभरी है।
बेहतर नतीजों से उत्साहित इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए आय वृद्धि अनुमान के निचले दायरे को बढ़कर 2 से 3 फीसदी कर दिया है। जुलाई में कंपनी ने 1 से 3 फीसदी वृद्धि का अनुमाना लगाया था। इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘परिस्थिति अनिश्चित बनी हुई है। दूसरी छमाही आम तौर पर सुस्त रहती है मगर हमें अच्छे सौदे मिल रहे हैं और इसलिए हमने आय के अनुमान को बढ़ा दिया है।’
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)