म्युचुअल फंड

Top-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थ

इक्विटी और डेट के मिक्स वाले हाइब्रिड फंड, खासतौर पर मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के लिए तो साल 2025 बेहतरीन रहा

Published by
अंशु   
Last Updated- January 05, 2026 | 6:08 PM IST

Sharekhan Top-6 Multi Asset Allocation Fund Picks: मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के लिए साल 2025 बेहतरीन रहा। हाइब्रिड फंड्स में यह नंबर-1 कैटेगरी बनकर उभरी। इन फंड्स का एवरेज रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा रहा। रिटर्न के मामले में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने ज्यादातर इक्विटी कैटेगरीज को भी पीछे छोड़ दिया। 2026 में भी इस कैटेगरी पर मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने जनवरी 2026 की अपनी टॉप-पिक रिपोर्ट में इस कैेटगरी के 6 फंड्स को चुना है। इसमें निप्पॉन, यूटीआई, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई, व्हाइटओक कैपिटल और सुंदरम म्युचुअल फंड के नाम शामिल हैं। इन फंड्स ने बीते पांच साल में निवेशकों को 15 से 24 फीसदी तक का CAGR रिटर्न दिया है, जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ दो गुना तक बढ़ गई है।

निवेशकों को दिया 23% तक रिटर्न

इन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 11 से 18 फीसदी, तीन साल में 17 से 20 फीसदी और पांच साल में 15 से 18 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू 2 लाख रुपये से ज्यादा होती।

फंड का नाम स्कीम का ट्रैक रिकॉर्ड 6 महीने का रिटर्न (%) 1 साल का रिटर्न (%) 3 साल का रिटर्न  (%) 5 साल का रिटर्न (%) शुरुआत से अब तक रिटर्न (%) AUM (करोड़) NAV (₹) रिस्क लेवल
निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 5+ साल 11.44 17.46 19.98 17.50 17.71 9,601 23.54 बहुत ज्यादा जोखिम
यूटीआई मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 5+ साल 8.24 11.20 19.86 15.79 12.84 6,551 78.92 बहुत ज्यादा जोखिम
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड 5+ साल 8.64 16.40 19.29 23.63 20.98 75,067 810.71 बहुत ज्यादा जोखिम
एसबीआई मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 5+ साल 10.30 15.85 17.52 15.18 9.76 12,012 64.02 बहुत ज्यादा जोखिम
व्हाइटओक कैपिटल मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 2-5 साल से कम 8.64 17.32 17.73 5,065 15.11 मध्यम जोखिम
सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 2 साल से कम 9.95 18.06 16.65 3,015 13.26 ज्यादा जोखिम

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 28 नवंबर 2025 तक की NAV के आधार पर।

Also Read: NFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

Nippon India Multi Asset Allocation Fund

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 17.50% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.23 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.39%
AUM: ₹9,601 करोड़

UTI Multi Asset Allocation Fund

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 15.79% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.08 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.70%
AUM: ₹6,551 करोड़

Also Read: Sundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्क

ICICI Prudential Multi-Asset Fund

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 23.63% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.88 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.33%
AUM: ₹75,067 करोड़

SBI Multi Asset Allocation Fund

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
5 साल का रिटर्न: 15.18% CAGR
5 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹2.02 लाख

मिनिमम निवेश: ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश: ₹500
एक्सपेंस रेशियो: 1.39%
AUM: ₹12,012 करोड़

Also Read: SIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखें

WhiteOak Capital Multi Asset Allocation Fund

व्हाइटओक कैपिटल मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने 2 साल पहले बाजार में कदम रखा था। इसलिए, इसका पांच साल के प्रदर्शन का डेटा नहीं है। हालांकि पिछले 2 साल में इस फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक, 2 साल में इस फंड ने 18.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
2 साल का रिटर्न: 18.93% CAGR
2 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹1.41 लाख

मिनिमम निवेश: ₹500
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 0.37%
AUM: ₹5,065 करोड़

Sundaram Multi Asset Allocation Fund

सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड को भी बाजार में लॉन्च हुए पांच साल का समय पूरा नहीं हुआ है। 25 जनवरी 2024 को इस फंड ने म्युचुअल फंड बाजार में डेब्यू किया था। पिछले एक साल में इस फंड ने 18.06 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
1 साल का रिटर्न: 18.06% CAGR
1 साल बाद फंड की वैल्यू: ₹1.18 लाख

मिनिमम निवेश: ₹100
मिनिमम SIP निवेश: ₹100
एक्सपेंस रेशियो: 1.81%
AUM: ₹3,015 करोड़

Also Read: Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड

2025 में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का रहा जलवा

इक्विटी और डेट के मिक्स वाले हाइब्रिड फंड, खासतौर पर मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स के लिए तो साल 2025 बेहतरीन रहा। यह बीते साल की नंबर-1 हाइब्रिड कैटेगरी बनकर उभरी। 2025 में इस कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा रहा, जबकि अन्य सभी हाइब्रिड फंड कैटेगरीज का रिटर्न सिंगल डिजिट में ही सिमट गया। इतना ही नहीं, ज्यादातर इक्विटी फंड कैटेगरीज का रिटर्न भी पिछले साल इससे कम रहा।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 5, 2026 | 5:41 PM IST