म्युचुअल फंड

Sundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्क

NFO Alert: यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 5 जनवरी, 2026 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 जनवरी, 2026 को बंद होगा

Published by
अंशु   
Last Updated- January 05, 2026 | 4:23 PM IST

Sundaram Income Plus Arbitrage Active FoF: सुंदरम म्युचुअल फंड ने सोमवार को सुंदरम इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड है, जो डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंड्स और आर्बिट्राज म्युचुअल फंड स्कीमों की यूनिट्स में निवेश करेगा। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 5 जनवरी, 2026 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 जनवरी, 2026 को बंद होगा। इस फंड का मसकद लॉन्ग टर्म में कैपिटल जनरेट करना है।

Sundaram Income Plus Arbitrage Active FoF की डिटेल

फंड का नाम – सुंदरम इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड हाइब्रिड फंड

NFO ओपन डेट – 5 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 8 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹5,000

मिनिमम मंथली SIP निवेश – ₹250

एग्जिट लोड – शून्य (0)

बेंचमार्क – NIFTY SD Debt Index A-II (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40)

रिस्क लेवल – मध्यम जोखिम (Moderate)

फंड मैनेजर – कुमारेश रामकृष्णन, संदीप अग्रवाल और भरत एस

Also Read: NFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। इस फंड का लक्ष्य इक्विटी और डेट में मिले-जुले निवेश से नियमित आय जनरेट करना है।

फंड का इक्विटी हिस्सा आर्बिट्राज फंड्स में निवेश करके रिटर्न कमाने की कोशिश करेगा। फंड के कुल AUM का 65% से ज्यादा हिस्सा आर्बिट्राज पोजीशन में नहीं लगाया जाएगा।

फंड का नॉन-इक्विटी हिस्सा डेट फंड्स में निवेश किया जाएगा। इनमें ओवरनाइट, लिक्विड, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन, लो ड्यूरेशन, मनी मार्केट, शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग ड्यूरेशन फंड शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कॉरपोरेट बॉन्ड, डायनामिक बॉन्ड, क्रेडिट रिस्क, बैंकिंग व PSU, गिल्ट और फ्लोटर फंड्स में भी निवेश किया जा सकता है।

फंड कहां करेगा निवेश?

स्कीम अपने कुल एसेट्स का 35% से 65% तक हिस्सा लिक्विड और डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंड स्कीमों की यूनिट्स में निवेश करेगी। इसी तरह, 35% से 65% तक निवेश आर्बिट्राज म्युचुअल फंड स्कीमों की यूनिट्स में किया जाएगा। इसके अलावा, लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए स्कीम मनी मार्केट सिक्योरिटीज, जिनमें थर्ड पार्टी रीपो भी शामिल हैं, में अधिकतम 5% तक निवेश कर सकती है। यह एसेट एलोकेशन निवेश में संतुलन और जोखिम को ध्यान में रखकर तय किया गया है।

इंस्ट्रूमेंट न्यूनतम आवंटन (% कुल AUM) अधिकतम आवंटन (% कुल AUM)
लिक्विड / डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंड स्कीमों की यूनिट्स 35% 65%
आर्बिट्राज म्युचुअल फंड स्कीमों की यूनिट्स 35% 65%
मनी मार्केट सिक्योरिटीज (थर्ड पार्टी रीपो सहित) 0% 5%

Also Read: SIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखें

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते है और डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंड्स या आर्बिट्राज फंड्स पर दांव लगाना चाहते है। कुमारेश रामकृष्णन, संदीप अग्रवाल और भरत एस इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को मध्यम जोखिम (Moderate) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 5, 2026 | 4:13 PM IST