Kotak Dividend Yield Fund: कोटक म्युचुअल फंड ने सोमवार को कोटक डिविडेंड यील्ड फंड लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है, जो निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 5 जनवरी, 2026 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 19 जनवरी, 2026 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। इस फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। इसके लिए यह फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा, जो नियमित रूप से लाभांश (डिविडेंड) देती हैं।
फंड का नाम – कोटक डिविडेंड यील्ड फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी थीमैटिक डिविडेंड यील्ड
NFO ओपन डेट – 5 जनवरी, 2026
NFO क्लोजिंग डेट – 19 जनवरी, 2026
मिनिमम निवेश – ₹100
मिनिमम SIP निवेश – ₹100
एग्जिट लोड – यदि निवेश की 10% से ज्यादा यूनिटें बेची जाती हैं और यह बिक्री 1 साल के भीतर की जाती है, तो उस पर 1% शुल्क लगेगा।
बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – अभिषेक बिसेन और शिबानी सिरकार कुरियन
Also Read: SIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखें
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। यह स्कीम मुख्य रूप से उन कंपनियों के शेयरों और उनसे जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगी जो डिविडेंड देती हैं। कुछ कंपनियां डिविडेंड देने के बजाय या उसके साथ-साथ अपने शेयर वापस खरीद (बायबैक) भी कर सकती हैं, जिससे शेयरधारकों को लाभ मिलता है। यह स्कीम ऐसी कंपनियों के शेयरों पर ध्यान देगी जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से कम से कम एक वर्ष में डिविडेंड दिया हो या बायबैक किया हो।
इसका टारगेट बाजार में मौजूद डिविडेंड देने वाली कंपनियों का एक बैलेंस पोर्टफोलियो बनाना है। उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करने के लिए स्कीम अलग-अलग उद्योगों और सेक्टर्स में निवेश करेगी।
Also Read: Upcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते है और निफ्टी 500 TRI इंडेक्स में शामिल कंपनियों पर दांव लगाना चाहते है। अभिषेक बिसेन और शिबानी सिरकार कुरियन इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां न्यू फंड ऑफर की जानकारी दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है।)