बाजार

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेल

अजमेरा रियल्टी 5:1 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी 2026 तय; शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये होगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 06, 2026 | 8:29 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी Ajmera Realty अपने शेयर का 5:1 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी का एक शेयर अब पांच शेयरों में बदल जाएगा। इस फैसले का मकसद शेयर की कीमत कम करना, लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों को आकर्षित करना है। कंपनी ने बताया है कि 15 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयरधारक होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।

अभी कंपनी का एक शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू का है। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह एक शेयर टूटकर 2 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयर बन जाएगा। इससे कंपनी के कुल शेयरों की संख्या 3.93 करोड़ से बढ़कर 19.67 करोड़ हो जाएगी, लेकिन निवेश की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी ने पहले एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि शेयरधारकों ने 11 दिसंबर 2025 को पोस्टल बैलेट के जरिए इस स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। सोमवार को अजमेरा रियल्टी का शेयर 1.13% गिरकर 992.90 रुपये पर बंद हुआ। निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि एक्स-डेट पर शेयर की कीमत स्टॉक स्प्लिट के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाएगी।

स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी शेयरों की संख्या बढ़ाती है और एक शेयर की कीमत कम कर देती है। इससे शेयर खरीदना आसान होता है और बाजार में कारोबार बढ़ता है।

स्टॉक स्प्लिट का फायदा पाने के लिए निवेशक का नाम रिकॉर्ड डेट (15 जनवरी 2026) को शेयरधारक के रूप में दर्ज होना चाहिए। भारत में शेयर बाजार T+1 सेटलमेंट सिस्टम पर चलता है, यानी शेयर खरीदने के एक दिन बाद खाते में आते हैं। इसलिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदना होगा।

कंपनी के तिमाही नतीजे

अजमेरा रियल्टी का Q2FY26 में शुद्ध मुनाफा Rs 30.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 14.1% कम है। हालांकि, कंपनी की आय 9.5% बढ़कर Rs 219 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 200 करोड़ रुपये थी।

First Published : January 6, 2026 | 8:03 AM IST