Credit Card Tips: आजकल क्रेडिट कार्ड सिर्फ भुगतान का जरिया नहीं रह गए हैं, बल्कि कैशबैक, रिवॉर्ड्स और विशेष ऑफर्स पाने का तरीका बन गए हैं। यही कारण है कि कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड अपने पास रखना पसंद करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे सिबिल स्कोर बढ़ता है या घटता है?
PersonalCFO के फाउंडर Sushil Jain के मुताबिक, सिबिल स्कोर (CIBIL Score) मुख्य रूप से तीन फैक्टर्स पर निर्भर करता है: क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो, पेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट एज।
Sushil Jain ने बताया कि अगर आप अपने कई क्रेडिट कार्ड्स को सही तरीके से मैनेज करते हैं, तो यह क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम करने में मदद करता है और आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है। लेकिन लापरवाही होने पर इसका नेगेटिव असर भी पड़ सकता है।
जितने ज्यादा कार्ड होंगे, कुल क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी। कम खर्च करने पर रेशियो कम रहेगा और यह स्कोर के लिए फायदेमंद है।
सभी कार्ड्स के बिल समय पर चुकाना जरूरी है। एक भी लेट पेमेंट नेगेटिव मार्किंग में बदल सकता है।
पुराने कार्ड को लंबे समय तक सही तरीके से इस्तेमाल करना स्कोर को मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें: CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारण
ज्यादा कार्ड होने से अलग-अलग ड्यू डेट्स भी हो जाती हैं। अगर कोई पेमेंट मिस हो जाए, तो बैंक लेट फीस के साथ-साथ क्रेडिट ब्यूरो में नेगेटिव एंट्री दर्ज कर देता है। इसलिए सलाह है कि सभी कार्ड्स की ड्यू डेट्स नोट करें या ऑटो-पेमेंट सेट करें।
आज के डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ स्मार्ट शॉपिंग का मौका भी देते हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सभी कार्ड समान नहीं होते। कुछ कार्ड पर कैशबैक ऑफर मिलते हैं, तो कुछ पर ट्रैवल पॉइंट्स या खास दुकानों पर छूट। इसलिए कार्ड चुनते समय अपने खर्च की आदतों और जरूरतों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
साथ ही, कई कार्ड का इस्तेमाल करते समय खर्च पर नियंत्रण बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड को आय का विस्तार समझकर खर्च करना खतरनाक हो सकता है। हर ट्रांजेक्शन असल में एक छोटी अवधि का ऋण है, जिसे समय पर चुकाना जरूरी है।
सावधानी बरतने के उपाय:
अपने खर्चों का नियमित हिसाब रखें
व्यक्तिगत खर्च की सीमा तय करें
बिना योजना के impulsive खरीदारी से बचें
सही कार्ड चुनना और अनुशासित खर्च करना न केवल आपकी आर्थिक सेहत को सुरक्षित रखता है, बल्कि भविष्य में कर्ज के बोझ से भी बचाता है।