Cement Stocks to Buy: देश के कई हिस्सों में पिछले 2–3 दिनों के दौरान सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मजबूत दिसंबर मांग के बाद कंपनियों ने जनवरी में दाम बढ़ाने की शुरुआत की है। औसतन नॉन-ट्रेड सेगमेंट में सीमेंट के दाम ₹15–20 प्रति बैग बढ़े हैं, जबकि ट्रेड सेगमेंट में कुछ राज्यों में बढ़ोतरी सीमित रही और यह ₹5–7 प्रति बैग तक ही रही है।
Emkay की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2025 के दूसरे हिस्से में सीमेंट की मांग काफी मजबूत रही थी, लेकिन जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े में इसमें थोड़ी सुस्ती आई है। इसके बावजूद, बाजार से मिली जानकारी बताती है कि मार्च 2026 के आखिर तक सीमेंट की मांग धीरे-धीरे ठीक हो सकती है। अगर जनवरी के दूसरे हिस्से में कामकाज बढ़ता है और अभी बढ़े हुए दाम चल जाते हैं, तो फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में सीमेंट कंपनियां दाम फिर बढ़ा सकती हैं।
कच्चे माल की बात करें तो सीमेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाला पेट कोक और कोयला अभी महंगे नहीं हुए हैं। दिसंबर 2025 के मुकाबले इनके दाम लगभग वही हैं। पेट कोक करीब 118 डॉलर प्रति टन और कोयला करीब 102 डॉलर प्रति टन पर है। इस वजह से अभी कंपनियों की लागत नहीं बढ़ी है और उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।
उत्तर भारत में 10 जनवरी से सीमेंट के दाम बढ़ाए गए हैं। नॉन-ट्रेड में दाम ₹10–15 प्रति बैग और ट्रेड में करीब ₹5 प्रति बैग बढ़े हैं। लेकिन ज्यादा ठंड होने की वजह से निर्माण काम कम हुआ है, जिससे अभी सीमेंट की मांग कमजोर है। उम्मीद है कि मौसम ठीक होते ही काम बढ़ेगा और मांग में सुधार आएगा।
मध्य भारत में नॉन-ट्रेड सेगमेंट में सीमेंट के दाम ₹15 प्रति बैग बढ़े हैं, जबकि ट्रेड कीमतें दिसंबर के स्तर पर ही बनी हुई हैं। वहीं, पूर्वी भारत में 13 जनवरी से ट्रेड और नॉन-ट्रेड दोनों सेगमेंट में ₹20 प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों में ट्रेड बिक्री कीमतें दिसंबर के मुकाबले ₹5–7 प्रति बैग ज्यादा रही हैं। नॉन-ट्रेड कीमतों में भी यहां ₹10 प्रति बैग की तेजी दर्ज की गई है।
पश्चिम और दक्षिण भारत में नॉन-ट्रेड सेगमेंट में सीमेंट के दाम ₹15–20 प्रति बैग तक बढ़े हैं। गुजरात में ट्रेड कीमतों में ₹5–10 प्रति बैग की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले स्थानीय चुनावों के कारण जनवरी के पहले हिस्से में मांग कमजोर रही है।
Emkay का मानना है कि नॉन-ट्रेड सेगमेंट में ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों को इन कीमत बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Dalmia Bharat, UltraTech Cement, JK Cement और JSW Cement इस कैटेगरी में बेहतर स्थिति में हैं। मांग में संभावित सुधार और फरवरी में दाम बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए Emkay ने बड़ी सीमेंट कंपनियों में निवेश का मौका बताया है। ब्रोकरेज ने UltraTech Cement, Shree Cement और JK Cement को अपनी टॉप पिक्स में बनाए रखा है, जबकि Star Cement को भी पसंदीदा शेयरों में शामिल किया है।