बाजार

Closing Bell: निफ्टी 26,178 पर बंद, सेंसेक्स 376 अंक नीचे; तेल-गैस शेयरों में गिरावट, फार्मा शेयरों में बढ़त

कारोबार के अंत में NSE निफ्टी 50, 71.60 अंकों की गिरावट के साथ 26,178.70 पर बंद हुआ। वहीं BSE सेंसेक्स 376.28 अंक फिसलकर 85,063.34 के स्तर पर आ गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 06, 2026 | 4:03 PM IST

Stock Market Update, 06 January 2026: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसका असर बाजार की चाल पर साफ दिखा।

रिलायंस की कमजोरी से बाजार पर दबाव

कारोबार के अंत में NSE निफ्टी 50, 71.60 अंकों की गिरावट के साथ 26,178.70 पर बंद हुआ। वहीं BSE सेंसेक्स 376.28 अंक फिसलकर 85,063.34 के स्तर पर आ गया। बाजार में शुरुआत से ही सतर्कता का माहौल रहा। टैरिफ से जुड़ी चिंताओं और NSE के साप्ताहिक डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के कारण निवेशक संभलकर कारोबार करते दिखे। कई दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।

निफ्टी 50 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। इन शेयरों की कमजोरी ने बाजार को नीचे खींचा। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी दिखी और ये शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

मिडकैप- स्मॉलकैप में सीमित हलचल

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग सपाट बंद हुए। इससे संकेत मिला कि निवेशक फिलहाल चुनिंदा शेयरों में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं और बड़े फैसलों से बच रहे हैं।

सेक्टर के स्तर पर निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। यह इंडेक्स करीब 1.8 फीसदी टूट गया, क्योंकि ऊर्जा से जुड़े शेयरों में दबाव बना रहा। इसके उलट निफ्टी फार्मा इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली और यह बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने सुरक्षित माने जाने वाले शेयरों में खरीदारी की।

First Published : January 6, 2026 | 7:39 AM IST